Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सेल्फी पर चालान कटने के बाद साईकिल पर चढ़ें वरुण धवन, सोशल मीडिया पर जमकर लगी क्लास

सेल्फी पर चालान कटने के बाद साईकिल पर चढ़ें वरुण धवन, सोशल मीडिया पर जमकर लगी क्लास

वरुण धवन अपने ई-साईकिल वाले पोज को लेकर ट्वीटर पर ट्रोल हो गए. एक यूजर्स ने लिखा कि पहले ई-चालान फिर ई-साईकिल. ऐसे ही कई ट्रोलर्स ने अजीबोगरीब ट्वीट कर वरुण की खींचाई की. इसी तरह जितेंद्र नाम के ट्वीटर हैंडल से वरुण धवन की फोटो पर कमेंट किया गया कि भाई हेलमेट लगा लो वरना खाली फोकट एक और चालान भरना पड़ेगा.

वरुण धवन (फोटो-ट्वीटर)
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2017 19:34:49 IST

मुंबई. वरुण धवन सोशल मीडिया पर गाड़ी से बाहर निकल कर सेल्फी क्लिक करने पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे. जिसके बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी थी आइंदा वो अगर ऐसा करते हैं तो उन्हें सजा भुगतनी पड़ेगी. लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से ई-साईकिलिंग करते हुए फोटो शेयर की थी. लेकिन वरुण धवन अपनी छवि सुधारने में लगता है नाकाम रह गए. क्योंकि उनके द्वारा ये तस्वीर शेयर करने के बाद उन्हे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.

शुक्रवार को वरुण धवन ने ट्वीटर पर तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन लिखा था कि मेरी नई सवारी..जो मुंबई और हेल्थ दोनों के लिए बेहतरीन है. लेकिन वरुण धवन को इस फोटो के बाद ट्वीटर यूजर्स के जरिए ट्रोल किया गया. एक ट्रोलर ने लिखा कि पहले ई-चालान फिर ई-साईकिल. ऐसे ही कई ट्रोलर्स ने अजीबोगरीब ट्वीट कर वरुण की खींचाई की. इसी तरह जितेंद्र नाम के ट्वीटर हैंडल से वरुण धवन की फोटो पर कमेंट किया गया कि भाई हेलमेट लगा लो वरना खाली फोकट एक और चालान भरना पड़ेगा.

गौरतलब है कि हाल में ही मुंबई ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वरुण धवन को चेताया गया था. मुंबई की सड़क पर वरुण अपनी कार से आधा शरीर बाहर निकालकर अपनी एक फैन के साथ सेल्फी क्लिक कर रहे थे और इस काम के लिए मुंबई पुलिस ने लगा दी वरुण की क्लास लगाई थी. वरुण की इस हरकत पर मुंबई पुलिस ने न केवल उन्हें चेतावनी दी है बल्कि उनके घर ई-चालान भी पहंचा दिया है. इस तस्वीर को अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने एक्टर के जरिए लोगों को एक संदेश देने की कोशिश की है.

जैकलीन फर्नांडिस की इस फोटो का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, आप भी देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

मुंबई पुलिस ने वरुण धवन को लगाई जमकर फटकार रोड पर कर रहे थे ये गलत काम

Tags