Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • साउथ सिनेमा में काम करना चाहते हैं वरुण धवन, करण जौहर ने किया खुलासा

साउथ सिनेमा में काम करना चाहते हैं वरुण धवन, करण जौहर ने किया खुलासा

मुंबई: वरुण धवन अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं। अभिनेता की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म भेड़िया ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं इसी बीच वरुण ने साउथ सिनेमा में एक्टिंग करने की इच्छा जाहिर की है। कुछ समय पहले वरुण गलता प्लस द्वारा आयोजित राउंड टेबल […]

varun dhawan
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2022 19:38:04 IST

मुंबई: वरुण धवन अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं। अभिनेता की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म भेड़िया ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं इसी बीच वरुण ने साउथ सिनेमा में एक्टिंग करने की इच्छा जाहिर की है। कुछ समय पहले वरुण गलता प्लस द्वारा आयोजित राउंड टेबल में शामिल हुए थे। इस दौरान वरुण ने कहा कि कई लोग उन्हें नॉर्थ एक्टर से ज्यादा साउथ अभिनेता मानते हैं, इसलिए वो साउथ फिल्मों में काम करना चाहेंगे।

साउथ फिल्मों में काम करेंगे अभिनेता?

निर्देशक करण जौहर ने खुलासा किया है कि वरुण साउथ की एक फिल्म में काम करने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हैं। इतना ही नहीं वो हैदराबाद या चेन्नई में रहना तक चाहते हैं। इस पर साउथ एक्टर कार्थी ने कहा कि वरुण उन्हें अपने इस इच्छा के बारे में पहले ही बता चुके हैं। इस पर वरुण ने कहा- ‘हमने भेड़िया फिल्म को तेलुगु में थोडेलू नाम से रिलीज़ किया। लॉन्च के दौरान मेरे एनर्जी लेवल और फिल्म च्वाइज को देखकर वहां के लोगों का मानना था कि आप नॉर्थ एक्टर से ज्यादा साउथ अभिनेता लगते हैं। मैं साउथ फिल्मों में जरूर काम करना चाहता हूँ।

क्या है कहानी ?

पहले आपको बता दें, वरुण धवन इस फिल्म में भास्कर नाम का किरदार निभा रहे हैं। दिल्ली के भास्कर को अरुणाचल प्रदेश स्थित जीरो में रोड बनाने का प्रोजेक्ट सौंपा गया। ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लालच में भास्कर जंगलों के बीच से रास्ता निकालने की योजना बनाता है। हालांकि भास्कर को इसकी जानकारी नहीं होती जो प्रोजेक्ट उसे दिया गया है, वो वहां के लोगों की जिंदगी है। इस दौरान भास्कर की मुलाकात पांडा (दीपक डोबरियाल) से होती है, जो लोकल लोगों और भास्कर के बीच कम्यूनिकेटर का काम करता है। इसी बीच पांडा उन्हें एक अफवाह ‘विषाणु’ के बारे में बताता है, फिर उसे पता चलता है कि जंगल में एक ‘विषाणु’ रहता है। वो विषाणु उन लोगों का शिकार करता है, जो जंगल को हानि पहुंचाते हैं। जंगल में काम कर रहे भास्कर भेड़िये की चपेट में आ जाता है और बचते-बचाते उसे भेड़िया काट लेता है। इस इंसिडेंट के बाद भास्कर की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। दरअसल इसके बाद भास्कर के अंदर भेड़िया की शक्ति आ जाती है। इस मुसीबत से बचने के लिए जनार्दन (अभिषेक बनर्जी), जेमिन (पालिन कबाक) और वेट डॉक्टर (कृति सेनन) उसकी मदद करते हैं। अब क्या भास्कर फिर से आम इंसान बन पाएगा ये तो आपको फिल्म देख कर ही पता चलेगा।

 

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं