मुंबई: वरुण धवन अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते ही हैं लेकिन इसके साथ ही वो इन दिनों अपने अफेयर को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में खबर आ रही थी कि नताशा दलाल के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है लेकिन उसके बाद भी दोनों कई मौकों पर एक साथ नजर आए. तो इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है कि इनका ब्रेकअप हो गया है. इसके साथ ही खबर ये आ रही थी कि वो इस साल नताशा के साथ शादी कर लेंगे इस पर वरुण ने बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में खुलासा किया है.
वरुण ने कहा, ‘मैं पूरी ईमानदारी के साथ कह रहा हूं कि मैं ये करना चाहता हूं. पर मुझे नहीं पता की मेरे परिवार वाले इस पर कैसे रिएक्ट करेंगे. पंजाबी होने की वजह से मेरे परिवार वाले चाहते हैं कि मेरी शादी पूरे रिती रिवाज के साथ हो. ‘ आपको बता दें वरुण हाल ही में अपना परिवार छोड़कर अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं. इस पर वरुण ने कहा फिलहाल मैं अपने नए घर में शिफ्ट हुआ हूं और दो साल अकेले अपनी लाइफ इन्ज्वॉय करना चाहता हूं.
बता दें पिछले दिनों खबर ये आ रही थी कि नताशा को छोड़ वरुण इन दिनों आलिया भट्ट के करीब आ रहे हैं. नताशा और वरुण के बीच की दूरियां धवन परिवार को रास नहीं आई और उन्होंने नताशा और वरुण को एक करने की जमकर कोशिश की और इसमें कामयाब भी हो गए. खैर अब इस साल तो नहीं पर अगले साल हम पूरी उम्मीद कर सकते हैं कि वरुण शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
वरुण पिछले साल जुड़वा 2 में नजर आए थे. उनका ये साल भी काफी विजी रहने वाला है. वो फिल्म ‘अक्टूबर’ के साथ यशराज फिल्म की “सुई धागा’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा नजर आएंगी.
राजू श्रीवास्तव और केआरके ने उड़ाया सलमान खान का मजाक, कहा- फुटपाथ पर मत सोना क्योंकि टाइगर जिंदा है
Zero Teaser की कामयाबी पर बौना शाहरुख खान ने 3.2 करोड़ फैन्स को इस खास अंदाज में कहा शुक्रिया
https://www.youtube.com/watch?v=A4xsNlKyVGE