Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Tej – Lavanya Tripathi wedding: वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी हो सकती है OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम! जानें सच

Varun Tej – Lavanya Tripathi wedding: वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी हो सकती है OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम! जानें सच

नई दिल्लीः वरुण तेज कोनिडेला ने 1 नवंबर को अपनी लेडी लव लावण्या त्रिपाठी संग इटली के टस्कनी शहर में सात फेरे लिए। इस कपल ने पूरे साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। सोशल मीडिया पर वेडिंग की कई तस्वीरें और वीडियो भी साझा की थी। इस कपल की शादी […]

Varun Tej - Lavanya Tripathi wedding: वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी हो सकती है OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम! जानें सच
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2023 14:51:21 IST

नई दिल्लीः वरुण तेज कोनिडेला ने 1 नवंबर को अपनी लेडी लव लावण्या त्रिपाठी संग इटली के टस्कनी शहर में सात फेरे लिए। इस कपल ने पूरे साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। सोशल मीडिया पर वेडिंग की कई तस्वीरें और वीडियो भी साझा की थी। इस कपल की शादी भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन खबरें अभी भी जारी है।

क्या करोड़ों में बेची शादी की वीडियो

खबरों के अनुसार, वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने अपनी शादी की वीडियो को नेटफ्लिक्स को बेच दिया हैं। इसके लिए इस कपल को नेटफ्लिक्स ने पूरे 8 करोड़ का भुगतान किया है। वहीं अब इन खबरों पर एक्टर की टीम ने एक बयान जारी किया है।

ऐसा खबरें न फैलाएं’ सभी से है अनुरोध

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी के ओटीटी अधिकारों को लेकर चल रही अटकलें पूरी तरह से झूठी हैं। सभी से अनुरोध है कि ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें और उन्हें न फैलाएं।” जाने-माने जनसंपर्क पेशेवर वामसी शेखर ने बयान साझा करने के लिए एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) का सहारा लिया। बता दें, इटली में ग्रैंड वेडिंग के बाद वरुण तेज और लावण्या ने रविवार यानी 5 नवंबर को हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था। इस मौके पर साउथ इंडस्ट्री की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी।