Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने बॉलीवुड के डायरेक्टर की खोली पोल कहा-सेक्स सीन…

दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने बॉलीवुड के डायरेक्टर की खोली पोल कहा-सेक्स सीन…

नई दिल्ली : हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने वेब सीरीज ‘पौरषपुर’ के सेट से एक दिलचस्प अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया की कैसे सेक्स सीन को शूट करने में दिक्कत होता है। कुछ निर्देशकों को ये सेक्स सीन शूट करने का सही तरीका भी नहीं पता […]

Veteran actor Annu Kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2024 20:27:03 IST

नई दिल्ली : हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने वेब सीरीज ‘पौरषपुर’ के सेट से एक दिलचस्प अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया की कैसे सेक्स सीन को शूट करने में दिक्कत होता है। कुछ निर्देशकों को ये सेक्स सीन शूट करने का सही तरीका भी नहीं पता होता।

सेक्स सीन में असहजता

उन्होंने बताया कि कैसे इस वेब सीरीज के डायरेक्टर को सेक्स सीन शूट करने का सही तरीका नहीं पता था, जिसकी वजह से सेट पर काफी मुश्किलें आईं। इस घटना का जिक्र करते हुए अन्नू कपूर ने बताया कि शूटिंग के दौरान डायरेक्टर को ऐसे सीन फिल्माने में असहजता हो रही थी। इस बीच उन्होंने अपनी को-स्टार शिल्पा शिंदे, जो ‘बिग बॉस 11’ की विनर रह चुकी हैं, को भी गाइड किया।

अन्नू कपूर ने अपने अनुभव और समझ का इस्तेमाल करते हुए डायरेक्टर को इस सीन को सही तरीके से शूट करने में मदद की। एक्टर अन्नू कपूर के इस बयान से यह भी पता चलता है कि फिल्म इंडस्ट्री में अनुभवी एक्टर्स की भूमिका कितनी अहम होती है, खासकर तब जब बात मुश्किल या संवेदनशील सीन की हो।

जानें पूरी कहानी

‘पौरषपुर’ वेब सीरीज में अन्नू कपूर एक महाराजा का किरदार निभाया था, जिसे अलग-अलग रानियों के साथ सेक्स करने का जुनून सवार होता है । यह सीरीज महिलाओं के सम्मान, हवस और एक महिला के बदले की कहानी है। यह पूरी वेब सीरीज 16वीं सदी के एक राजा की अय्याशी पर आधारित है। उस समय महिलाओं की आजादी बेडरूम तक ही सीमित थी। इस सदी में महिलाओं को ‘ना ‘ बोलेने का कोई हक़ नहीं था। इसी फिल्म के सेक्स सीन शूट करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें :