Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ira-Nupur Wedding Reception: एक बार फिर पैपराजी पर भड़कीं जया, आयरा-नूपुर के रिसेप्शन में कही ये बात

Ira-Nupur Wedding Reception: एक बार फिर पैपराजी पर भड़कीं जया, आयरा-नूपुर के रिसेप्शन में कही ये बात

मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अक्सर पैपराजी के सामने पोज देने से बचती नजर आती हैं. कई बार तस्वीरें क्लिक कराते वक्त एक्ट्रेस को गुस्सा भी आ जाता है. ज्यादातर पैपराजी को उनके गुस्से का शिकार होना पड़ता है. बता दें कि जया अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ शनिवार शाम मुंबई में आमिर खान […]

दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2024 09:26:59 IST

मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अक्सर पैपराजी के सामने पोज देने से बचती नजर आती हैं. कई बार तस्वीरें क्लिक कराते वक्त एक्ट्रेस को गुस्सा भी आ जाता है. ज्यादातर पैपराजी को उनके गुस्से का शिकार होना पड़ता है. बता दें कि जया अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ शनिवार शाम मुंबई में आमिर खान की बेटी आयरा की शादी में शामिल हुईं.

जया ने पैपराजी पर हंसते हुए तंज कसा

कुछ समय पहले जब अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया तो इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कई सेलिब्रिटीज मुंबई में इकट्ठा हुए थे. उपस्थित लोगों में जया बच्चन भी थीं, जिन्हें पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ रेड कार्पेट पर देखा गया था. बता दें कि वायरल हुए वीडियो में वो हिंदी में कहते सुनाई दे रहे हैं कि पद्मिनी मुझे यहां लेकर आई है. साथ ही कुछ देर पोज देने के बाद उन्होंने लोगों से कहा, ”इतना डायरेक्शन मत हमे दीजिए.”

Full House At Ira Khan-Nupur Shikhare's Wedding Reception. See Fam-Jam Pics

आयरा-नूपुर के रिसेप्शन में

अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी रीना दत्ता की बेटी आयरा खान ने बुधवार 10 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखार से शादी की. बता दें कि इस शादी का रजिस्ट्रेशन 3 जनवरी को मुंबई में हुआ था, और इसके बाद इस जोड़े ने बुधवार को उदयपुर में ‘व्हाइट वेडिंग’ की है. हालांकि आयरा खान और नुपुर शिखार इस शादी में बेहद आकर्षक लग रहे थे.

75th Emmy Awards: एमी अवॉर्ड्स का इंतजार हुआ खत्म, जानें शो आप कब और कहां देख सकते हैं