मुंबई. Vicky Katrina Wedding बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय हर तरफ खुशियों का माहौल है। विक्की-कटरीना अपनी शादी के लिए 6 दिसंबर को राजस्थान के लिए रवाना हुए। शादी की तैयारियां ज़ोरो-शोरों से चल रही है और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी बड़े सेलेब्स की शादी में शामिल होने की चर्चा है।
हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री जैकलिन फर्नेंडेस Da-bangg के टूर के लिए रियाद जा रही थीं लेकिन उनको एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। इसके चलते जब जैकलिन वहां नहीं जा सकती तो इस इवेंट में सलमान खान हिस्सा लेते नज़र आएंगे और सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा भी होंगे। टूर के कारण सलमान और शेरा विक्की-कटरीना की ग्रैंड शादी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
वैसे तो सलमान खान विक्की-कटरीना की शादी का हिस्सा नहीं बन पा रहे लेकिन अपनी ओर से सलमान ने अपनी ख़ास दोस्त कटरीना की शादी की तैयारियों में खूब मदद की। शादी के वेन्यू पर सिक्योरिटी का पूरा जिम्मा सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की कंपनी से होगा। शेरा भी इस शादी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्यूंकि वह भी सलमान के साथ रियाद जा रहे हैं।