Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ऐसे सेलिब्रेट करेंगे अपने शादी की पहली सालगिरह

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ऐसे सेलिब्रेट करेंगे अपने शादी की पहली सालगिरह

मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को एक साल पूरा होने वाला हैं। अगले महीने 9 दिसंबर को कपल अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेगा। इस ख़ास मौके पर कपल शानदार पार्टी करेगा। दोनों की शादी के साल पूरे होने पर फैंस भी काफी उत्साहित है। इस बीच […]

katrina kaif and vicky kaushal
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2022 18:12:35 IST

मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को एक साल पूरा होने वाला हैं। अगले महीने 9 दिसंबर को कपल अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेगा। इस ख़ास मौके पर कपल शानदार पार्टी करेगा। दोनों की शादी के साल पूरे होने पर फैंस भी काफी उत्साहित है। इस बीच कैटरीना और विक्की की एनिवर्सरी पार्टी को लेकर खुलासा हुआ है।

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं कैटरीना कैफ

हाल में कैटरीना कैफ को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। यहां एक्ट्रेस पिंक सूट में अकेले ही ट्रैवल करते हुए नजर आई थी। इस बीच खबरें हैं कि, कपल ने एनीवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए रोमांटिक ट्रिप प्लान की है।

कहां जाएंगे कपल

खबरों की माने तो कपल अपनी फर्स्ट एनीवर्सरी के बेहद एक्साइटिड है। इस खास मौके पर कपल एक-दूसरे के साथ क्लालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। इसीलिए कैटरीना और विक्की ने अपनी एनीवर्सरी के लिए मालदीव में एक रोमांटिक गेटवे प्लान किया है।

ऐसे किया प्लान

शादी के बाद एक ज्यादा वर्क शेड्यूल होने के कारण कैटरीना और विक्की कहीं नहीं जा पाए थे। लेकिन अब अपनी शादी की सालगिरह पर कपल ने स्पेशल प्लान बनाया हैं। वेडिंग एनिवर्सरी से पहले कपल अपने परिवार के साथ पूजा-पाठ करेंगे। विक्की की मां वीना कौशल ने कपल को आशीर्वाद देने के लिए पंडित को बुलाया है। इसके अलावा विक्की और कैटरीना मिलकर मालदीव वेकेशन पर जाएंगे। साथ ही दोनों एक दूसरे को सरप्राइज भी देंगे।

विक्की और कैटरीना की शादी

कैटरीना और विक्की पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की थी। दोनों की डेट करने की ख़बरें 2019 से आने लगी थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वे ‘फोन भूत’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ भी नजर आने वाली हैं।

वर्कफ्रंट

कैटरीना कैफ के काम की बात करें तो एक्ट्रेस के पास ‘टाइगर 3’ फिल्म में नजर आएगी, जिसमें वे सलमान खान के संग स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। साथ ही इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।वहीं विक्की की बात करें तो वो इन दिनों सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 25’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा विक्की जल्द ही ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अगली अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आएंगे।

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल