Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky Kaushal on International Women’s Day: विक्की कौशल ने दिखाई अपनी दुनिया, फैंस बोले- नज़र न लगे

Vicky Kaushal on International Women’s Day: विक्की कौशल ने दिखाई अपनी दुनिया, फैंस बोले- नज़र न लगे

Vicky Kaushal on International Women’s Day मुंबई, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विक्की कौशल ने (Vicky Kaushal on International Women’s Day) अपनी दुनिया की एक छोटी सी झलक शेयर की है. इस तस्वीर में उनकी ताकत और उनकी दुनिया एक साथ है, तस्वीर में विक्की की माँ और उनकी पत्नी कटरीना कैफ नज़र आ […]

Vicky Kaushal on International Women's Day
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2022 21:37:45 IST

Vicky Kaushal on International Women’s Day

मुंबई, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विक्की कौशल ने (Vicky Kaushal on International Women’s Day) अपनी दुनिया की एक छोटी सी झलक शेयर की है. इस तस्वीर में उनकी ताकत और उनकी दुनिया एक साथ है, तस्वीर में विक्की की माँ और उनकी पत्नी कटरीना कैफ नज़र आ रही हैं. कटरीना अपनी सासु माँ यानि विक्की की माँ के गोद में बैठी नज़र आ रही हैं, ये तस्वीर फैंस को इतनी पसंद आ रही है कि वो विक्की कौशल को अपनी माँ कर बीवी की नज़र उतारने की सलाह दे रहे हैं.

विकी ने शेयर की भावुक पोस्ट

विकी कौशल ने महिला दिवस पर बेहद खूबसूरत तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की है, उन्होंने अपनी वाइफ कटरीना कैफ के साथ मां की फोटो शेयर की है, जिसमें कटरीना अपनी सासू मां की गोद में बैठी नज़र आ रही हैं. और दोनों प्यार से मुस्कुरा रही हैं, साथ ही कटरीना के हाथ में गिफ्ट भी है. विकी कौशल ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरी ताकत और मेरी दुनिया! इसके साथ विकी ने हार्ट इमोजी भी बनाया है. विक्की इस पोस्ट पर तमाम सेलेब्रिटीज़ के रिएक्शंस आ रहे हैं.

फैंस को भी विक्की की ये पोस्ट बहुत पसंद आई. बहुत ही कम समय में विक्की इस पोस्ट पर लाखो लाइक्स भी आ चुके हैं. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूज़र्स विकी और कटरीना और अपनी माँ की जोड़ी की नज़र उतारने को कह रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इस सास बहु की जोड़ी को कॉम्पलिमेंट भी कर रहे हैं.

गौरतलब है, विकी कौशल और कटरीना कैफ ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी, शादी के बाद से ही कटरीना पूरी तरह से अपने ससुराल वालों के रंग में रंग गई हैं, उनका ये नया अंदाज़ उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

 

यह भी पढ़ें: