Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने बांधे किंग खान की तारीफों के पुल, बोले- उनके साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं

Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने बांधे किंग खान की तारीफों के पुल, बोले- उनके साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सैम बहादुर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। इसके अलावा जल्द ही वह राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी में भी दिखेंगे। शाहरुख खान स्टारर डंकी को लेकर विक्की काफी […]

Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने बांधे किंग खान की तारीफों के पुल, बोले - उनके साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2023 11:21:30 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सैम बहादुर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। इसके अलावा जल्द ही वह राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी में भी दिखेंगे। शाहरुख खान स्टारर डंकी को लेकर विक्की काफी उत्सुक हैं। इस फिल्म में वह पहली बार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

शाहरुख संग काम करने पर बोले विक्की

कौशल ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान बताया कि शाहरुख खान के साथ काम करना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। शाहरुख की तारीफ करते हुए अभिनेता ने कहा, ‘यह एक सपने के सच होने जैसा है। उनको मिलना ही सपना सच होने जैसा है, उनके साथ काम करना तो सोचो कितनी बड़ी बात है।’

तारीफ में क्या बोले विक्की ?

अभिनेता ने बात बढ़ाते हुए आगे कहा, मैं बहुत ज्यादा डिटेल में बात नहीं कर सकता उनके बारे में क्योंकि इसकी एक अलग प्रक्रिया है। मगर, इतना मैं जरूर बोल सकता हूं कि उनके साथ काम करके मुझे पता लगा कि वह एक बादशाह क्यों हैं।’ बता दें कि डंकी में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा बनी यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें – http://Delhi AQI : जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं दिल्लीवासी, एक महीने से कोई राहत नहीं, AQI 500 पार