Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज रिलीज होते ही ऑनलाइन हुई लीक

विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज रिलीज होते ही ऑनलाइन हुई लीक

Bad Newz Film Leaked Online : विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से किया गया था. इस फिल्म के गाने और ट्रेलर दोनों ही दर्शको को पंसद आए थे . विक्की की इस फिल्म का गाना तौबा -तौबा काफी ज्यादा […]

bad news
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2024 16:53:36 IST

Bad Newz Film Leaked Online : विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से किया गया था. इस फिल्म के गाने और ट्रेलर दोनों ही दर्शको को पंसद आए थे . विक्की की इस फिल्म का गाना तौबा -तौबा काफी ज्यादा चर्चा में रहा है .लेकिन खबर आ रही है कि विक्की कौशल की फिल्म रिलीज के महज कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. आईए जानते है पूरा मामला

लीक हुआ अनन्या पांडे का रोल

विक्की कौशल की फिल्म इतने चर्चा के बाद आज सिनेमाघरों में रीलीज हो गई .इस फिल्म में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के अलावा अनन्या पांडे भी एक बढ़िया किरदार में नजर आ रही हैं. बता दें कि बैड न्यूज में अनन्या का कैमियो ऑनलाइन लीक हो गया है.

फ्री में लुफ्त उठा रहे दर्शक

बैड न्यूज 2 घंटे 22 मिनट की फिल्म है .यह फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है. रिपोर्ट्स की मानें तो ऑनलाइन लीक हुई ये फिल्म तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरुलज फिल्मीजिला, जैसी वेबसाइटों पर एचडी प्रिंट में उपलब्ध है.इन सारे वेबसाइट पर बहुत से लोग इस फिल्म को फ्री में डाउनलोड करके देख रहे हैं. अब घर बैठे मुफ्त में फिल्म देख सकते है .तो शायद कम लोग ही इसे थिएटर्स में देखने जाएं

जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर

इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को सेंसर बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन U/A की रेटिंग मिली है. इस फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने लिया है . ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रिलीज के लगभग दो महीने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़े :आशीष मेहरोत्रा: ‘मेरा सबसे अच्छा बॉन्ड कृष्णा श्रॉफ, निमृत, अभिषेक और करणवीर के साथ बना’