Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ZHZB: आदिपुरुष की आंधी में भी जमकर कमाई कर रही है Vicky-Sara की फिल्म

ZHZB: आदिपुरुष की आंधी में भी जमकर कमाई कर रही है Vicky-Sara की फिल्म

नई दिल्ली: इन दिनों सिनेमाघरों में 600 करोड़ बजट वाली फिल्म आदिपुरुष छाई हुई है. जहां इस फिल्म पर विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. 16 जून को रिलीज़ हुई यह फिल्म कलेक्शन के मामले में अब फीकी पड़ती नज़र आ रही है. दूसरी ओर विक्की कौशल और सारा अली खान की […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2023 13:39:52 IST

नई दिल्ली: इन दिनों सिनेमाघरों में 600 करोड़ बजट वाली फिल्म आदिपुरुष छाई हुई है. जहां इस फिल्म पर विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. 16 जून को रिलीज़ हुई यह फिल्म कलेक्शन के मामले में अब फीकी पड़ती नज़र आ रही है. दूसरी ओर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके 18वें दिन भी जबरदस्त कमाई कर रही है.

40 करोड़ का बजट इतने की कमाई

इस फिल्म को रिलीज़ हुए तीन हफ्ते से अधिक का समय हो गया है और अभी भी ये फिल्म सिनेमाघरों में छाई हुई है. 18वे दिन ज़रा हटके ज़रा बचके ने 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. बता दें, ये कमाई इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि सिनेमाघरों में इस समय प्रभास स्टारर आदिपुरुष लगी हुई है. मेगा बजट और मेगा कास्ट के सामने विक्की और सारा की फिल्म का अच्छा प्रदर्शन चेरी ऑन द केक का काम कर रहा है. आदिपुरुष को लेकर क्रिएट हुए बज़ का विक्की-सारा की फिल्म पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ा है. सारा और विक्की की फिल्म आज 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. इस फिल्म का मेकिंग बजट 40 करोड़ है. ऐसे में फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर ली है.

 

आदिपुरुष ने कमाए इतने 

16 जून को रिलीज़ हुई आदिपुरुष ने अपने पहले सोमवार को केवल 20 करोड़ का ही बिज़नेस किया. 600 करोड़ के बजट में बनने वाली आदिपुरुष के लिहाज से ये कमाई निराशाजनक है. जहां पहले दिन फिल्म ने 100 करोड़ की ओपनिंग कर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे महज चार दिन में फिल्म की कमाई आधे से भी कम हो गई है. हालांकि फिल्म सैटेलाइट और बाकी राइट्स बेचकर पहले ही 400 करोड़ अपने नाम कर चुकी है लेकिन इसमें कोई दो राय भी नहीं है कि आदिपुरुष पर हो रहे विरोध का असर इसकी कमाई पर भी पड़ा है. बता दें, किसी फिल्म की कमाई उसके टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के एक तिहाई हिस्से के तौर पर देखा जाता है. अगर आदिपुरुष को अच्छा बिज़नेस करना है तो इसे कम से कम 1000 करोड़ की कमाई करनी होगी.