Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘तुम्हारे जैसा कोई नहीं’ वाइफ ट्विंकल खन्ना के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने लुटाया प्यार

Video: ‘तुम्हारे जैसा कोई नहीं’ वाइफ ट्विंकल खन्ना के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने लुटाया प्यार

इस मौके पर उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को बधाई देते नजर आए. इसी बीच अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2024 12:33:39 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस, राइटर और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना आज यानी 29 दिसंबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को बधाई देते नजर आए. इसी बीच अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया. एक्टर ने फैंस के साथ ट्विंकल खन्ना का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा.

ट्विंकल खन्ना का बर्थडे

अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना का यह मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें ट्विंकल कभी किताब पढ़ती नजर आ रही हैं तो कभी मजेदार डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तेरे वरगा नहीं कोई टीना’ गाना बजता सुनाई दे रहा है. अक्षय का यह पोस्ट अब इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय ने शेयर किया वीडियो

अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल के लिए यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टीना. तुम सिर्फ एक खेल नहीं हो. तुम पूरा खेल हो.’मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है, कैसे हंसना है जब तक मेरा पेट दर्द न करने लगे (और लगभग हमेशा तुम ही इसका कारण होते हो), कैसे जब मेरा पसंदीदा गाना रेडियो पर आए तो दिल खोलकर गाना है और कैसे सिर्फ इसलिए नाचना है क्योंकि मेरा मन करता है. सच में तुम्हारे जैसा कोई नहीं है.’

दोनों की शादी

आपको बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में शादी की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। कपल दो बच्चों आरव और नितारा के माता-पिता हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

Also read…

PM मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’, दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, कोरिया में विमान क्रैश