Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: अनंत-राधिका की शादी में बनारस का यशोगान, नीता अंबानी ने लगाया बाबा का जयजयकार

Video: अनंत-राधिका की शादी में बनारस का यशोगान, नीता अंबानी ने लगाया बाबा का जयजयकार

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत आज यानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी के बंधन में बंध जायेंगे। शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी, जिसमें देश-विदेश के कई VVIP मेहमान शामिल होंगे।बता दें कि अनंत-राधिका की शादी में बनारस का यशोगान […]

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2024 12:12:44 IST

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत आज यानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी के बंधन में बंध जायेंगे। शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी, जिसमें देश-विदेश के कई VVIP मेहमान शामिल होंगे।बता दें कि अनंत-राधिका की शादी में बनारस का यशोगान दिखाई देगा। नीता अंबानी ने वीडियो शेयर कर अंदर की झलक दिखाई है जो कि भव्य दिखाई दे रहा है।

विदेशी मेहमान भी चखेंगे बनारसी चाट

नीता अंबानी ने वीडियो में अनंत-राधिका की वेडिंग थीम पर बात करते हुए कहा है कि उन्होंने शादी में इस बात का ख्याल रखा है कि वो भारत की संस्कृति, सभ्यता और विरासत को ट्रिब्यूट दे सकें। अंबानी परिवार शादी के दौरान बनारस की पवित्रता, सुंदरता को जीवंत करेंगे। शादी में बनारस की परंपरा, धार्मिकता, संस्कृति को दर्शाया जायेगा। बनारसी व्यंजन का स्वाद देशी और विदेशी मेहमान चखेंगे।

देखें वीडियो-

2500 से ज्यादा फूड आइटम

बता दें कि अनंत-राधिका की शादी में 2500 से ज्यादा फूड आइटम बनाए जायेंगे। इसकी जिम्मेदारी अलग-अलग फ़ूड वेंडर्स को दी गई है। 10 से ज्यादा इंटरनेशनल शेफ फ़ूड आइटम्स बनाएंगे। अंबानी परिवार ने इंडोनेशिया की कोकोनट कैटरिंग कंपनी को बुलाया है, जो 100 से ज्यादा नारियल से बनी डिश मेहमानों के सामने पेश करेगी। फ़ूड आइटम्स में काशी की चाट और मद्रास कैफे की फिल्टर कॉफी भी रहेगी। मेहमानों को इटैलियन और यूरोपियन स्टाइल का फ़ूड भी परोसा जाएगा। इंदौर के गराडू चाट, मुंगलेट और केसर क्रीम वडा फ़ूड मेन्यू में शामिल है। भारत के अलग-अलग राज्यों के स्पेशल फ़ूड का भी स्टाल लगाया जाएगा।

 

 

 

इंडियन खाने को इस हसीना ने बताया था घिनौना, अब अंबानी परिवार ने शादी में बुलाया