Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: बिग बॉस 18 में चुम दरांग बाथरूम के अंदर करणवीर के साथ हुई बंद फिर करने लगी…

Video: बिग बॉस 18 में चुम दरांग बाथरूम के अंदर करणवीर के साथ हुई बंद फिर करने लगी…

चुम ने शिल्पा और श्रुतिका को बताया कि वह करण के साथ बाथरूम की सफाई कर रही थी तभी किसी ने एग्जॉस्ट बंद कर दिया. वह कहती हैं कि हम सफाई कर रहे थे, अंदर कोई बात नहीं कर रहे थे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2024 13:42:13 IST

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 में चुम दरंग और करणवीर मेहरा के बीच की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। चुम की प्यारी और मासूम बातों से करणवीर इतने प्रभावित हो गए हैं कि उनका दिल उनके लिए धड़कने लगा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों बाथरूम में बंद हो जाते हैं. घरवाले भी कुछ कम नहीं हैं क्योंकि जैसे ही दोनों अंदर जाते हैं तो उनकी बातचीत सुनने के लिए एग्जॉस्ट फैन बंद कर देते हैं. बाद में चुम ने बताया कि वह करण के साथ बाथरूम में क्या कर रही थी.

जानें क्यों बंद हुई चुम-करण?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चुम और करण बाथरूम में बंद हो जाते हैं. दरअसल वे दोनों बाथरूम साफ कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने हाथ में कूड़े का थैला लेकर दरवाजा बंद कर लिया. चुम ने खुद को करण के साथ अपने हाथों से बंद कर लिया. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को लग रहा है कि दोनों के बीच अब प्यार से बढ़कर रिश्ता है.

श्रुतिका ने लगाया तड़का

चुम ने शिल्पा और श्रुतिका को बताया कि वह करण के साथ बाथरूम की सफाई कर रही थी तभी किसी ने एग्जॉस्ट बंद कर दिया. वह कहती हैं कि हम सफाई कर रहे थे, अंदर कोई बात नहीं कर रहे थे. तभी श्रुतिका भी बीच में आती हैं और कहती हैं कि आप दोनों एक साथ बाथरूम गए थे. आज करण का जन्मदिन है तो उन लोगों ने सोचा होगा कि आप उनसे अंदर ही अंदर कुछ बात करेंगे. श्रुतिका भी उन दोनों के साथ मस्ती करने में पीछे नहीं रहती हैं और कहती हैं कि आप समझ गए कि उन्होंने बाहर निकलना क्यों बंद कर दिया. अच्छा, आपने कुछ पप्पी-वप्पी दे दी। चुम भी मासूमियत से कहती है, हां दिया था, फिर श्रुतिका कहती है, ‘वो वाला पप्पी है’, फिर चुम कहती है, ‘नहीं, वो नहीं दिया था.’

Also read…

पाकिस्तान में घुसकर अफगानी लड़ाकों ने मचाई तबाही, बरसाए इतने बारूद शहबाज को याद आई नानी