Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: मोहित मारवाह और अंतरा मोतीवाला की शादी में ‘गोरिया चुरा ना मेरा जिया’ गाने पर जमकर थिरकीं जया बच्चन

VIDEO: मोहित मारवाह और अंतरा मोतीवाला की शादी में ‘गोरिया चुरा ना मेरा जिया’ गाने पर जमकर थिरकीं जया बच्चन

मोहित मारवाह की शादी में गोल्डन कलर की साड़ी में ‘गोरिया चुरा ना मेरा जिया’ गाने पर थिरकते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं. उनके इस डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मोहित मारवाह
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2018 12:33:36 IST

मुंबई. बॉलीवुड स्टार मोहित मारवाह ने सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अंतरा मोतीवाला के साथ यूएई में शादी रचा ली है. इस दौरान उनकी शादी में शिरकत करने पहुंचीं जय बच्चन ने वहां जमकर डांस भी किया. गोल्डन कलर की साड़ी में ‘गोरिया चुरा ना मेरा जिया’ गाने पर थिरकते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं. उनके इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि जया बच्चन को इस तरह देखकर सभी चौंक गए क्योंकि अक्सर ही वे गंभीर रहती है ऐसे में उनका डांस करना अलग था. जया बच्चन के डांस के इस वीडियो को पाकिस्तान फैशन स्टोरीज के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया.

जया बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ 20 फरवरी को मोहित मारवाह की शादी में पहुंची थीं. इसके अलावा शादी में और भी कई बड़े सितारे पहुंचे थे. मोहित की शादी में उनके कजिन अर्जुन कपूर के अलावा सोनम कपूर, रेहा कपूर, शनाया कपूर, अनिल कपूर, संजय कपूर ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.वहीं श्री देवी भी अपने पति बोनी कपूर और दोनों बेटियां खुशी कपूर-जह्नवी कपूर के साथ पहुंची थीं. मोहित के कजिन अर्जुन तो उनकी बारात में भी अनिल कपूर के साथ नाचते हुए आए थे. 20 फरवरी को हुई इस शादी के एक दिन पहले मोहित और अंतरा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी रखी गई थी. इस शानदार शादी में करण जौहर, आथिया शेट्टी और करिश्मा कपूर भी शामिल हुए थे. सभी ने शादी में नाच गा कर खूब इंज्वाय किया. बता दें कि मोहित मारवाह को फिल्म फुगली से खास पहचान मिली थी.

https://www.instagram.com/p/BfiN2aAFr0M/

कमल हासन के अलावा ये हैं बॉलीवुड के 10 ऐसे चेहरे जो आजमा चुके हैं राजनीति में अपनी किस्मत

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का पहला पोस्ट जारी, फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान

5 अक्टूबर को रिलीज होगी सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्री

Tags