Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भांजे आहिल के बर्थडे की ग्रैंड पार्टी में जमकर नाचे सलमान खान और बॉबी देओल, Video ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

भांजे आहिल के बर्थडे की ग्रैंड पार्टी में जमकर नाचे सलमान खान और बॉबी देओल, Video ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

सलमान खान का भांजा आहिल 2 साल का हो चुका है. आहिल के बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन में रेस 3 के कास्ट भी मस्ती करते हुए नजर आए. वहीं पार्टी में सलमान खान और बॉबी देओल ने जमकर डांस किया. सलमान खान और बॉबी देओल के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

सलमान खान बॉबी देओल डांस वीडियो
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2018 00:08:11 IST

मुंबई: सलमान खान की बहन अर्पिता खान का बेटा आहिल 2 साल का हो चुका है. आहिल का दूसरा जन्मदिन दुबई में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. यहां आहिल के बर्थडे सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारें मस्ती करते हुए नजर आए. यहां तक कि खुद सलमान खान बर्थडे में मस्ती के साथ डांस करते हुए नजर आए. आहिल के बर्थडे पार्टी में सलमान खान और बॉबी देओल के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि सलमान खान इनदिनों अपनी फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग के लिए दुबई में ही मौजूद हैं.

आहिल के बर्थडे पार्टी में ‘रेस 3’ के लगभग सभी कास्ट पहुंचे. जहां पार्टी में सलमान खान और बॉबी देओल ने भी जमकर एक साथ डांस किया. वहीं पार्टी में सलमान खान के अलावा उनकी बहन अर्पिता खान भी मस्ती करती नजर आईं. अर्पिता खान ने जैकलीन फर्नांडिस के साथ जमकर ठुमके लगाए. इतना ही नहीं अर्पित पार्टी में जैकलीन के साथ सलमान खान के फैशन डांस स्टैप भी करती नजर आईं.

https://www.instagram.com/p/Bg-Y09DAQKa/?taken-by=salmankhan.arabiic

https://www.instagram.com/p/Bg-LIQ2A9OW/?taken-by=salmankhan.arabiic

दोनों ने सलमान खान की फिल्म ‘किक’ के गाने ‘जुम्मे की रात’पर जमकर डांस किया. इस दौरान अर्पिता ने जैकलीन के टॉप को ठीक उसी तरह से फंसाकर डांस किया जैसे कि फिल्म में सलमान ने किया था. बता दें कि अहिल की इस बर्थडे पार्टी में उनके दादा और दादी भी शामिल हुए. खबर है कि इस पार्टी का सारा इंतजाम सलमान ने ही किया था. इससे पहले सलमान खान के भांजे आहिल का पहला जन्मदिन मालदीप में मनाया गया था.

Video: भांजे आहिल के बर्थडे पर जमकर थिरके सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस के साथ अर्पिता खान ने भी लगाए ठुमके

Photos: जब बिना ब्लाउज पहने सफेद साड़ी पहनकर झरने में नहाने लगीं एक्ट्रेस गिजेल ठकराल तो आ गई मंदाकिनी की याद

 

Tags