Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शोएब इब्राहिम ने फिल्मी अंदाज में संगीत सेलिब्रेट करते हुए दीपिका कक्कड़ से कहा ‘चल प्यार करेंगी’

शोएब इब्राहिम ने फिल्मी अंदाज में संगीत सेलिब्रेट करते हुए दीपिका कक्कड़ से कहा ‘चल प्यार करेंगी’

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने शादी के फक्शन में बिजी है. दोनों ने अपने संगीत के फंक्शन को काफी एन्जॉय किया है. दीपिका और शोएब ने संगीत के मौके पर बॉलीवुड स्टार काजोल और अजय देवगन की फिल्म 'प्यार तो होना ही था' के गाने 'मेरे साथ चलेगी ना ना जी ना' पर जमकर नाचे. गाने पर दोनों ने फिल्मी अंदाज में मस्ती की है.

Shoaib Ibrahim and Dipika Kakar dance on 'Chal Pyaar Karegi' at their Sangeet ceremony
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2018 08:25:29 IST

मुंबई. छोटे पर्दे के बड़े सितारे दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने शादी के फक्शन में बिजी है. मेंहदी और हल्दी के बाद दोनों सितारों ने अपने संगीत का काफी एन्जॉय किया है. दीपिका और शोएब ने संगीत के मौके पर बॉलीवुड फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के गाने ‘मेरे साथ चलेगी ना ना जी ना’ पर जमकर नाचे. गाने पर दोनों ने फिल्मी अंदाज में मस्ती की है. शोएब ने दीपिका को अपने कंधे पर उठाकर ड़ास किया है. दोनों ने मीठी नोकझोक के साथ गाने पर काफी मस्ती की हैं. दोनों का संगीत का यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वायरल गाने वीडियो में दीपिका ने पीले रंग का शरारा पहना हुआ था. दीपिका शरारे में बहुत ही खूबसूरत लग रही है. वहीं शोएब ने लाल रंग चमकीला कुर्ता पहना हुआ था. जिसमें शोएब काफी जच रहे है. दोनों का गाने पर काजोल और अजय देवगन की तरह डास किया है. इतनी मस्ती तो काजोल और अजय देवगन ने भी नहीं कि थी इस गाने पर जितनी दीपिका और शोएब ने की हैं.

बता दें कि शोएब और दीपिका 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात पहली बार कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ससुराल सिमर का सेट पर मिले थे. पहले दोनों अच्छे दोस्त बने उसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदली. वैलेंटाइन के डे के मौके पर दीपिका को प्रपोज किया था. टीवी जगत में दीपिका और शोएब की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. 26 फरवरी को दोनों का निकाह भोपाल में होगा.

https://www.instagram.com/p/Bfd9gmpHaWb/?tagged=dipikakakar

https://www.instagram.com/p/BfcrAKylndw/?taken-by=ms.dipika

सिर्फ इंसान ही नहीं रोबोट भी हैं बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैन

Viral Video: जब माहिरा खान को को- स्टार ने किस करने की करी कोशिश, एक्ट्रेस ने ऐसे छुड़ाया पीछा

सलमान खान की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने रेस 3 में खत्म की अपने हिस्से की शूटिंग, भावुक होकर किया ये पोस्ट

 

 

 

Tags