Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vidya Balan : विद्या बालन के नाम से सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी, अभिनेत्री ने दर्ज करवाई FIR

Vidya Balan : विद्या बालन के नाम से सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी, अभिनेत्री ने दर्ज करवाई FIR

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के नाम पर ठगी का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। ‘भूल भुलैया 3’ की अभिनेत्री विद्या बालन के नाम का इस्तेमाल कर एक घोटाला सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनके नाम का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के […]

Vidya Balan
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2024 10:24:09 IST

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के नाम पर ठगी का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। ‘भूल भुलैया 3’ की अभिनेत्री विद्या बालन के नाम का इस्तेमाल कर एक घोटाला सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनके नाम का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है।

एक्ट्रेस ने कराई FIR दर्ज

समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि विद्या बालन ने हाल ही में मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर (लॉज एफआईआर) दर्ज कराई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, विद्या बालन नाम के एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी (vidya balan false insta id) बनाकर लोगों से पैसे मांगे। इसके अलावा उस शख्स ने न सिर्फ विद्या बालन के नाम पर सिर्फ पैसों की ठगी नहीं कर रहा था। बल्कि उन्हें नौकरी दिलाने का वादा भी कर रहा था। मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं विद्या बालन

विद्या बालन भले ही इन दिनों फिल्मों में कम नजर आ रही हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर विद्या बालन के 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह आए दिन अपने फैंस के साथ मजेदार वीडियो शेयर करती हैं. विद्या बालन की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही मंजुलिका के किरदार में पर्दे पर वापसी करेंगी. कुछ दिन पहले ही कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 में असली मंजुलिका का स्वागत किया था।