Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सारा के साथ रिलेशनशिप में आएंगे विजय देवरकोंडा, अभिनेत्री को किया था फ़ोन

सारा के साथ रिलेशनशिप में आएंगे विजय देवरकोंडा, अभिनेत्री को किया था फ़ोन

मुंबई: सुपरस्टार विजय देवरकोंडा तेलुगु सिनेमा के हाई पेड स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं। अब तक विजय कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। वहीं इन दिनों विजय अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइगर‘ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। वहीं फिल्म रिलीज के पहले विजय, करण जौहर के टाॅक शो ‘कॉफी विद करण’ […]

Vijay Devarakonda dating Sara!!?
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2022 16:42:17 IST

मुंबई: सुपरस्टार विजय देवरकोंडा तेलुगु सिनेमा के हाई पेड स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं। अब तक विजय कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। वहीं इन दिनों विजय अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइगर‘ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। वहीं फिल्म रिलीज के पहले विजय, करण जौहर के टाॅक शो ‘कॉफी विद करण’ की वजह से कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट में आ गए हैं। शो में फिल्म के साथ विजय ने अपनी पर्सनल लाइफ से जड़ी कई सारी बातें भी साझा की हैं। इसी दौरान जब विजय से सारा अली खान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वो उन्हें डेट करना चाहती हैं। इस पर विजय ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया था।

सारा को किया था मैसेज

‘लाइगर‘ एक्टर विजय देवरकोंडा से ‘कॉफी विद करण’ में सारा को लेकर भी सवाल पूछा गया। करण ने विजय से पूछा- ‘क्या वह सच में सारा अली खान के साथ डेट करना चाहेंगे?’ इस पर विजय ने फटाक से जवाब दिया कि मैंने ‘कॉफी विद करण’ का सारा वाला एपिसोड दखते ही उन्हें मैसेज किया था। वहीं विजय आगे कहते हैं, ‘मैं ठीक से ‘रिलेशनशिप’ शब्द बोल तक नहीं पाता, मैं इसमें हो कैसे सकता हूं।‘ विजय का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर‘ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विजय के अपोजिट बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी। बता दें कि ट्रेलर के अलावा अब तक फिल्म के दो गाने अकड़ी-पकड़ी और वाट लगा देंगे रिलीज किए जा चुके हैं। वहीं हाल ही में इस फिल्म का तीसरा गाना आफत रिलीज हुआ है। इन दिनों फिल्म की पूरी टीम जोरों से प्रमोशन में जुटी है। फैंस को विजय और अनन्या पांडे की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना