Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विजय सेतुपती ने ‘विक्रम’ को दी नई उड़ान, किरदार से प्रभावित लोगों ने जमकर तारीफ की

विजय सेतुपती ने ‘विक्रम’ को दी नई उड़ान, किरदार से प्रभावित लोगों ने जमकर तारीफ की

मुंबई : एक्टर कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ हिट लिस्ट बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड 175 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। बता दे हिंदी के मुकाबले साउथ की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2022 19:00:12 IST

मुंबई : एक्टर कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ हिट लिस्ट बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड 175 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। बता दे हिंदी के मुकाबले साउथ की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया। फिल्म में विजय सेतुपती ने गैंगस्टर का किरदार निभाया था। फिल्म से उनका एंट्री सीन इस शानदार और सिम्पल तरीके से फिल्माया गया है।

जिस शिद्दत और नेचुरल तरीके से विजय सेतुपती ने गैंगस्टर के किरदार को निभाया है। फैंस उनके इस किरदार को काफी पसंद कर रहें हैं। विक्रम से विजय सेतुपती का यह एंट्री सीन सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में चल रहा है। फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का बजट 120-150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है लेकिन फिल्म ने 12 दिन में ही 335 करोड़ रुपये की कमाई की हैं।

विजय सेतुपती के संघर्ष की कहानी

विजय सेतुपती का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा हैं और उन्होंने पॉकेट मनी के लिए सेल्समैन से लेकर कैशियर और फोन बूथ ऑपरेटर तक की नौकरी की है। उनके ऊपर तीन भाई-बहनों की जिम्मेदारी थी इसलिए वे बी.कॉम करने के बाद दुबई नौकरी करने चले गए थे। उन्होंने वहां दो साल गुजारे, लेकिन मन नहीं लगा तो वे 2003 में भारत वापस लौट आये।जिसके बाद विजय सेतुपती ने एक्टिंग की क्लासेज ली और उन्होंने बैकग्राउंड एक्टर के तौर पर अपना करियर आजमाया। 2012 उनके लिए बदलाव भरा साल रहा हैं। इस साल आईं उनकी ‘पिज्जा’ और ‘नादुवुला कुंज पक्काता कानोम’ सुपरहिट साबित हुई हैं। साल 2016 में उनकी ‘सेतुपती’ आई जिसमें वे पुलिस अधिकारी के रोल में दिखें थे। साल 2017 में तो उनकी ‘विक्रम वेधा’ ने धमाल ही मचा दिया था।

कोन है लोकेश कनकराज

लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में उतरी थी। इस फिल्म में विजय सेतुपति, फहाद फासिल और सूर्या अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। 36 साल के कनगराज तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशकों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने अपना करियर 2016 में एंथोलॉजी फिल्म अवियल से शुरू किया ।

डायरेक्टर की पहली फीचर फिल्म मानागरम बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। 2019 में आयी कैथी ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था, जिसमें कार्ति और नारायण ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। हालांकि अब इस फिल्म के हिंदी रीमेक में अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले हैं।