Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 1921 Trailer: विक्रम भट्ट ने फिर दी Horror दस्तक, ‘1920’ से भी ज्यादा डरावनी है जरीन खान और करण कुंद्रा की ये फिल्म!

1921 Trailer: विक्रम भट्ट ने फिर दी Horror दस्तक, ‘1920’ से भी ज्यादा डरावनी है जरीन खान और करण कुंद्रा की ये फिल्म!

विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 की सीरिज ‘1921’ का हॉ़रर ट्रेलर रिलीज हो गया है. 1921 का ट्रेलर बेहद डरावना है. ‘1921’ के इस ट्रेलर में जरीन खान और करण कुंद्रा एक खतरनाक आत्मा से लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. विक्रम भट्ट की इस सीरीज की पहली फिल्म 1920 साल 2008 में रिलीज हुई थी. साल 2012 में आई '1920: Evil returns' और फिल्म की तीसरी सीरीज '1920: London' 2016 में रिलीज हुई थी और अब फिल्म की चौथी सीरिज '1921' 12 जनवरी को रिलीज होगी.

1921 Trailer
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2017 14:11:49 IST

मुंबई: हॉरर मूवी के किंग विक्रम भट्ट एक बार फिर अपनी नई हॉरर फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं. दरअसल विक्रम भट्ट की हॉरर मूवी सीरीज 1920 की चौथी फ़िल्म ‘1921’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच विक्रम भट्ट ने ‘1921’ ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म ‘1921’ का ट्रेलर बेहद डरावना है. इससे पहले फिल्म का का पहला हॉरर टीजर रिलीज किया गया था. विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1921’ में जरीन खान और करण कुंद्रा लीड रोल में हैं.

जी हां विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 की सीरिज ‘1921’ का हॉ़रर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 1921 का ट्रेलर बेहद डरावना है. ‘1921’ के इस ट्रेलर में जरीन खान और करण कुंद्रा नजर आ रहे हैं. करण जो की 1921 में इंडिया से इंग्लैंड म्यूजिक सीखने के लिए जाते हैं. और वहां पहुंचने के बाद सबकुछ ठीक चल रहा होता है तभी अचानक उन्हें एक आत्मा दिखाई देने लगती है. करण कुद्रा की मदद के लिए जरीन खान आगे आती है, जो कि आत्माओं को देख सकती हैं. धीरे-धीरे दोनों प्यार करने लगते हैं. इसके बाद ट्रेलर 1921 का ट्रेलर और भी डरावना होता जाता है.

वहीं इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. टीजक में मिरर के आगे तीन कैंडल जलते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ देर बाद तीनों मोमबत्ती बुझ जाती और फिर तुंरत जल जाती है. तीनों मोमबत्ती के जलने के बाद पीछे रखे शीशे में भूतनी की झलक नजर आती है.

बता दें कि विक्रम भट्ट की इस सीरीज की पहली फिल्म 1920 साल 2008 में रिलीज हुई थी. साल 2012 में आई ‘1920: Evil returns’ और फिल्म की तीसरी सीरीज ‘1920: London’ 2016 में रिलीज हुई थी और अब फिल्म की चौथी सीरिज ‘1921’ अगले साल रिलीज होगी.

बता दें कि विक्रम भट्ट की यह हॉरर मूवी ‘1921’ 12 जनवरी 2018 को रिलीज होगी. बता दें कि अगले साल 12 जनवरी को सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी’ और अनुराग कश्यप की फ़िल्म ‘मुक्काबाज़’ भी रिलीज होनी है. ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को क्लैश कर रही हैं. इतनी ही नहीं तीनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी.

‘1920’ की चौथी सीरिज के साथ विक्रम भट्ट ने फिर दी Horror दस्तक, ‘1921’  का टीजर रिलीज

प्रियांक शर्मा-दिव्या अग्रवाल नहीं बसीर अली और नैना बने ‘स्पिल्ट्सविला 10’ के विजेता

 

Tags