Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म विक्रम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चार दिन में कमाए 200 करोड़ !

फिल्म विक्रम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चार दिन में कमाए 200 करोड़ !

मुंबई : एक्टर कमल हासन की फिल्म विक्रम हिट लिस्ट बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड 175 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। बता दे हिंदी के मुकाबले साउथ की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कमल हासन ने फिल्म को मिले रिस्पॉन्स को देखते […]

vikram film
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2022 19:55:33 IST

मुंबई : एक्टर कमल हासन की फिल्म विक्रम हिट लिस्ट बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड 175 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। बता दे हिंदी के मुकाबले साउथ की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कमल हासन ने फिल्म को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए वीडियो जारी करके फैंस का शुक्रिया कहा। वीडियो के जरिए कमल हासन ने एक बार फिर भाषा विवाद पर कमेंट किया।

कमल हासन ने हिंदी भाषी दर्शकों के लिए हिंदी में वीडियो शेयर किया। वीडियो में कमल कहते हैं, मैं राजकमल इंटरनेशनल की ओर से आप सबको यह साबित करने के लिए बधाई देता हूं कि सिनेमा अपने-आप में एक भाषा है। इसे चाहे हम भारत के संदर्भ में देखें। फिल्म दक्षिण से हो या उत्तर से या दुनिया के किसी भी कोने से, मैं सभी टेक्नीशियन दर्शकों को धन्यवाद करता हूँ। जिनके कारण विक्रम एक बड़ी सफलता तक पहुंचाने में कारगार साबित हुई।

 

200 करोड़ के करीब पहुंची ‘विक्रम’

लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में उतरी थी। इस फिल्म में विजय सेतुपति, फहाद फासिल और सूर्या अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, विक्रम हिट लिस्ट ने 4 लाख पाउंड्स यानी करीब 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हैं।

 

फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 7 लाख डॉलर यानी 5 करोड़ तक कमा लिए हैं। इसके अलावा कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विक्रम इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसर तमिल फिल्म बन चुकी है। खबरों के मुताबिक कमल हासन की फिल्म ने सोमवार को अखिल भारतीय स्तर पर 19 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो रविवार के मुकाबले लगभग 45 फीसदी कम है।फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सभी भाषाओं में 120 करोड़ के आसपास कमा चुकी हैं।

 

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस