Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा फिल्म ‘बाजार’ से करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, सैफ अली खान भी निभाएंगे अहम भूमिका

विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा फिल्म ‘बाजार’ से करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, सैफ अली खान भी निभाएंगे अहम भूमिका

फिल्म 'बाजार' से विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म के टाइटल के साथ साथ रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. गौरव के चावला के निर्देशन में बन रही फिल्म बाजार से रोहन बॉलीवुड में एंट्री मारेंगे. फिल्म एनलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीटर पर इस बात की जानकारी दी है. बाजार के निर्माता गौरव के चावला ने अपने एक बयान में बताया कि फिल्म की मुख्य शूटिंग पूरी हो चुकी है और वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. 

vinod mehra son rohan mehra
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2018 17:03:56 IST

मुंबई : सैफ अली खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म कालाकांडी में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी अगली फिल्म का ऐलान भी सोशल मीडिया पर हो गया है. खास बात ये है कि इस फिल्म से विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म के टाइटल के साथ साथ रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. गौरव के चावला के निर्देशन में बन रही फिल्म बाजार से रोहन बॉलीवुड में एंट्री मारेंगे. फिल्म एनलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीटर पर इस बात की जानकारी दी है. 

बाजार के निर्माता गौरव के चावला ने अपने एक बयान में बताया कि फिल्म की मुख्य शूटिंग पूरी हो चुकी है और वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. ‘बाजार’ से दिवंगत विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में रोहन मेहरा के अलावा सैफ अली खान, चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे अहम भूमिका में नजर  आएंगी.  अपराध पर आधारित फिल्म को संयुक्त रूप से निखिल आडवाणी, असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है.  इस फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से एमे एंटरटेंमेंट, मोशन पिक्चर्स एलएलपी और काइटा प्रोडक्शंस कर रहे हैं जोकि 27 अप्रैल को रिलीज होगी.

बता दें राधिका आप्टे की फिल्म पैडमैन 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वो अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा रही है.  वहीं सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी रिलीज होने वाली है. फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर ने दर्शकों का पहले ही मन जीत लिया है. अब देखना होगा रोहन मेहरा जोकि बाजार से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं उनको दर्शकों का कितना प्यार मिलता है. 

फिल्म जैस्मीन में अनुष्का शर्मा नहीं बल्कि एश्वर्या राय निभा सकती हैं सेरोगेट मदर का किरदार

Sara Ali khan Viral Video: सैफ अली खान की बेटी सारा ने गाया फिल्म आशिकी 2 का गाना Tum Hi Ho

https://www.youtube.com/watch?v=RsfUZe606LQ

 

Tags