Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Viral Video: पाकिस्तानी सिंगर राहत अली खान एयरपोर्ट पर हुए गिरफ्तार

Viral Video: पाकिस्तानी सिंगर राहत अली खान एयरपोर्ट पर हुए गिरफ्तार

मुंबई: पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान के दुबई में गिरफ्तार होने की खबर तेज़ी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि सोमवार को दुबई पुलिस ने सिंगर को मानहानि के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. सिंगर अपने म्यूजिक इवेंट के बाद लाहौर से दुबई पहुंचे थे जिस दौरान उन्हें गिरफ्तार […]

RAHAT FATEH ALI KHAN
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2024 22:00:31 IST

मुंबई: पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान के दुबई में गिरफ्तार होने की खबर तेज़ी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि सोमवार को दुबई पुलिस ने सिंगर को मानहानि के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. सिंगर अपने म्यूजिक इवेंट के बाद लाहौर से दुबई पहुंचे थे जिस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसी बीच सिंगर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सभी खबरों को बेबुनियाद ठहराया और कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें.

जैसा दुश्मन सोच रहें, ऐसा कुछ नहीं

राहत फतेह अली खान होने के गिरफ्तार होने की वजह को लेकर कहा जा रहा है कि सिंगर के पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने उनके गिलाफ मानहानि का दावा किया है. इसके बाद उन्हें बुर्ज एयरपोर्ट पर दुबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस खबर के बाद सिंगर की टीम ने सोशल मीडिया हैंडल पर गिरफ़्तारी की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ‘राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी को लेकर चल रही सभी खबरें फर्जी और बेबुनियाद हैं. वहीं राहत फतेह अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि, “मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्डिंग करने के लिए आया हुआ हूं और यहां सब कु ठीक है. मेरी आपसे बस इतनी गुज़ारिश है कि ऐसी घटिया अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें. जैसा दुश्मन सोच रहे, ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं जल्द ही अपने देश वापस लौटूंगा और आपको सरप्राइज करूंगा।

बॉलीवुड सिंगर्स को धमकी

इससे पहले भी फरवरी में सलमान अहमद कि एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वह बॉलीवुड के कलाकारों को धमकी देते हुए नज़र आ रहे थे. वायरल वीडियो में राहत फतेह अली खान के अलावा सिंगर सोनू निगम, कुमार सानू, अलका याग्निक, श्रेया घोषाल जैसे कई सिंगर्स का ज़िक्र था.

यह भी पढ़ें: भूषण कुमार की बहन तिशा का निधन के तीन दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार