Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हनीमून की रोम से पहली फोटो आई और छा गई

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हनीमून की रोम से पहली फोटो आई और छा गई

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इटली में शादी के बाद हनीमून यानी सुहागरात ट्रिप पर रोम की हसीन वादियों में पहुंच चुके हैं. अनुष्का ने इंस्टाग्राफ पर अपने हनीमून ट्रिप की पहली फोटो खुद ही डाली है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Virat Kohli Anushka Sharma Rome Honeymoon Photo
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2017 14:32:56 IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी के बाद हनीमून यानी सुगाहरात मनाने टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन रोम पहुंच गए हैं. विरुष्का के नाम से मशहूर विराट और अनुष्का रोम में बेस्ट टाइम एंज्वॉय कर रहे हैं और वहां से हनीमून ट्रिप की पहली फोटो अनुष्का शर्मा ने इंस्ट्राग्राम पर शेयर की है जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है. हजारों की संख्या में लाइक और शेयर के बटन दब रहे हैं. बहुत ही क्लोज मित्रों और परिवार के साथ विराट और अनुष्का ने इटली में शादी रचाई थी और 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में भव्य रिसेप्शन पार्टी देंगे.

अनुष्का शर्मा की तरफ से विराट और खुद की बर्फ से ढंके इलाके से विंटर क्लोथ में छापी गई एक फोटो के अलावा विराट कोहली कल्ब ने भी कुछ फोटो पोस्ट किया है जिसमें लिखा गया है कि पहचान कौन? #Honeymoon. इस तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को भी सोशल मीडिया पर लोग बड़ी संख्या में पसंद कर रहे हैं और आगे बढ़ा रहे हैं. खबरों के अनुसार ये जोड़ा तकरीबन एक हफ्ते बाद रोम से भारत लौटेगा. मीडिया रिपोर्ट की  मानें तो रोम के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका जाएंगे. यहां दोनों नए साल का जश्न साथ में मनाएंगे. जनवरी में अनुष्का शर्मा को यशराज फिल्म्स के बैनर तले आनंद राय की फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई लौटना है. इस फिल्म में अनुष्का शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. अनुष्का बॉलीवुड में यशराज फिल्म्स की रब ने बनी दी जोड़ी से लॉंच हुई थीं और उसमें भी उनके अपोजिट शाहरुख खान ही थे.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 21 दिसंबर को दिल्ली के सबसे बड़े होटल होटल ताज पैलेस में ग्रांड रिसेप्शन देंगे. दोनों 26 दिसंबर को एक रिसेप्शन मुंबई में भी देंगे. माना जा रहा है कि दिल्ली के रिसेप्शन में विराट कोहली के परिवार, दोस्तों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सरकार, राजनीति और अफसरशाही से जुड़े बड़े लोग शिरकत करेंगे. वहीं मुंबई के रिसेप्शन में मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर समेत बॉलीवुड और क्रिकेट के बड़े-बड़े सितारों के अलावा बड़े-बड़े उद्योगपति भी हिस्सा लेंगे.

https://www.instagram.com/p/Bct1ME7ggio/?hl=en&taken-by=anushkasharma

https://www.instagram.com/p/Bcmw-iFBCkL/?taken

CONFIRMED: 2019 का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप विराट कोहली की टीम इंडिया जीत रही है Match Fixed

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शिखर धवन ने दी इस खास अंदाज में शादी की शुभकामनाएं

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुने गए नरिंदर बत्रा, राजीव मेहता बने महासचिव

 

https://youtu.be/xP6UcrGOE2c

 

Tags