Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इटली में शादी के बाद दिल्ली के रिसेप्शन में शरीक हुए ये मेहमान

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इटली में शादी के बाद दिल्ली के रिसेप्शन में शरीक हुए ये मेहमान

Virat Anushka Reception Live Update: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की रिसेप्शन दिल्ली में आयोजित हुई है. इस रिसेप्शन की ग्रांड पार्टी शुरु हो चुकी है. विराट और अनुष्का की शादी की दिल्ली रिसेप्शन में पीएम मोदी के पहुंचने की भी उम्मीद है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रिसेप्सन की फोटो को देखने के लिए उनके फैंस भी इंतजार कर रहे हैं.

Virat Kohli Anushka Sharma wedding Delhi reception
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2017 20:31:42 IST

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की इटली में शादी के बाद विरुष्का की दिल्ली के ताज पैलेस रिसेप्शन शुरु हो गया है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के रिसेप्शन में कई दिग्गज पहुंचने की उम्मीद हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता देने भी पहुंचे थे. जिसके बाद नरेंद्र मोदी ने ये न्यौता स्वीकार कर लिया था. बता दें 11 दिसंबर को दोनों ने इटली में शादी की थी.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन दिल्ली के दरबार हॉल, ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव, एसपी मार्ग पर आयोजित किया किया है. विरुष्का की रिसेप्शन में पीएम मोदी के अलावा युवराज सिंह, आशीश नेहरा, पंहुने वाले हैं. बता दें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुंबई रिसेप्शन 26 दिसंबर को है. जिस पार्टी में कई बॉलीवुड सिलेब्स इस रिसेप्शन में पहुंचने की उम्मीद है.

10:40 PM: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की दिल्ली रिसेप्शन में शिखर धवन, राहुल जौहरी और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान पहुंच चुके हैं.

10:20 PM: आईपीएल चैयरमैन राजीव शुक्ला और गौतम गंभीर विरुष्का की रिसेप्शन में पहुंच चुके हैं. 

10:10 PM: भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शुभकामनाएं देने पहुंच चुके हैं. 

9:58 PM: फेमस सिंगर गुरदास मान ने अपने बेस्ट गानों से सभी को झूमने पर कर दिया है.

9:40 PM: पीएम मोदी ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को शादी की शुभकामना दी. 

9:32 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिसेप्शन में पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने विराट कोहली और अनुष्का के साथ स्टेज पर फोटो भी क्लिक करवाई.

9:10 PM: विरुष्का की रिसेप्शन में कई पकवान बने हैं, जिसमें राजस्थानी फूड और सी फूड शामिल हैं. मेहमान लोग इन फूड्स का मजा ले रहे हैं.

9:05 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास से निकल चुके हैं विराट और अनुष्का की रिसेप्शन में पहुंचने के लिये.

9:00PM:

8:48 PM: स्टेज पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने परिवार के साथ फोटो क्लिक करवा रहे हैं. 

8:45 PM:पारंपरिक पोशाक में, अनुष्का शर्मा स्क्रीन पर दिखने वाली एक्ट्रेस से एकदम अलग दिख रही हैं.

8:40 PM: मेहमान और फोटोग्राफर सभी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की खूब तस्वीरे ले रहे हैं. इस रोमांटिक कप्पल से किसी की भी नजरे नहीं हट रही हैं.

8:30PM: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी स्टेज पर पहुंच चुके हैं. अनुष्का शर्मा ने रेड कलर की साड़ी तो विराट कोहली ने ब्लैक कलर की शेरवानी और शॉल कैरी किया है. 

https://twitter.com/ChiragRamAhir/status/943874800421765121

https://twitter.com/iam_Vkohli/status/943869504119083008

https://twitter.com/Popdiarieslive/status/943849488573128705

Inkhabar

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन

 

ये भी पढ़ें- Virushka Wedding photos: 55 खूबसूरत फोटो में देखिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक जोड़ी

आज दिल्ली में विराट कोहली- अनुष्का शर्मा का रिसेप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो सकते हैं शामिल

https://www.youtube.com/watch?v=eRLjbYipZYo

 

https://www.youtube.com/watch?v=Jq4zn2oyQlA

https://www.youtube.com/watch?v=svG-0P00Ldo&feature=youtu.be

 

Tags