Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विराट-अनुष्का की शादी के बाद अब जानिए, उनके अगले दो महीने का ‘फ्यूचर प्लान’

विराट-अनुष्का की शादी के बाद अब जानिए, उनके अगले दो महीने का ‘फ्यूचर प्लान’

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के बाद अब अनुष्का के प्रवक्ता ने आने वाले दो महीने के प्रोगाम का खुलासा कर दिया है. इन दो महीनों में अनुष्का शर्मा बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरूख खान के साथ एक फिल्म की शूटिंग भी करेंगी.

विराट अनुष्का रिसेप्शन
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2017 22:52:25 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की शादी की खबरों पर विराम लग चुका है. दोनों ने इटली के टस्कनी में बोर्गो फिनोकचेटो में गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध गए हैं. अब देशभर में मौजूद फैंस को दोनों के वापस लौटने का इंतजार है. जल्द ही दोनों पूरे परिवार के साथ भारत वापस लोटेंगे. हालांकि, दोनों के वापस आने से पहले ही अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता ने आने वाले दो महीनों के प्रोगाम का खुलासा कर दिया है. प्रवक्‍ता के अनुसार व‍िराट और अनुष्‍का 21 द‍िसंबर को द‍िल्‍ली में फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को र‍िसेप्‍शन देंगे.

वहीं, 26 दिसंबर को बॉलीवुड, खेल जगत और बड़ी हस्तियों के लिए मुंबई में र‍िसेप्‍शन क‍िया जाएगा. इसके बाद विराट और अनुष्का साउथ अफ्रीका में साथ न्‍यू ईयर मनाएंगे. दोनों वहां करीब एक हफ्ता रूकेंगे. जिसके बाद विराट कोहली साउथ अफ्रीका में ही आने वाली क्रिकेट सीरीज की तैयारी करेंगे. वहीं अनुष्का शर्मा वापस भारत लौटकर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. अनुष्का यह फिल्म शाहरूख खान के साथ कर रही हैं. जिसके बाद वो फरवरी में वरुण धवन के साथ फिल्म सूई धागा की शूटिंग शुरू करेंगी.

आपकों बता दें कि बीते कुछ दिनों से अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी को लेकर लगातार मीडिया में कयास लगाए जा रहे थे. जिसके बाद आज 11 दिसंबर को विराट और अनुष्का ने सोशल मीड़िया पर अपनी शादी के फोटो पोस्ट कर इस बात की आधिकारिक सूचना दी. इस खबर को सुनते ही दोनों के फैंस खुशी से झूम गए हैं. 

हनीमून के लिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जाएंगे साउथ अफ्रीका, ये है वजह

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 54 शब्दों में ली शादी की शपथ, यहां पढ़िए पूरा शपथनामा

Tags