नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की शादी की खबरों पर विराम लग चुका है. दोनों ने इटली के टस्कनी में बोर्गो फिनोकचेटो में गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध गए हैं. अब देशभर में मौजूद फैंस को दोनों के वापस लौटने का इंतजार है. जल्द ही दोनों पूरे परिवार के साथ भारत वापस लोटेंगे. हालांकि, दोनों के वापस आने से पहले ही अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता ने आने वाले दो महीनों के प्रोगाम का खुलासा कर दिया है. प्रवक्ता के अनुसार विराट और अनुष्का 21 दिसंबर को दिल्ली में फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को रिसेप्शन देंगे.
वहीं, 26 दिसंबर को बॉलीवुड, खेल जगत और बड़ी हस्तियों के लिए मुंबई में रिसेप्शन किया जाएगा. इसके बाद विराट और अनुष्का साउथ अफ्रीका में साथ न्यू ईयर मनाएंगे. दोनों वहां करीब एक हफ्ता रूकेंगे. जिसके बाद विराट कोहली साउथ अफ्रीका में ही आने वाली क्रिकेट सीरीज की तैयारी करेंगे. वहीं अनुष्का शर्मा वापस भारत लौटकर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. अनुष्का यह फिल्म शाहरूख खान के साथ कर रही हैं. जिसके बाद वो फरवरी में वरुण धवन के साथ फिल्म सूई धागा की शूटिंग शुरू करेंगी.
The couple will be hosting a reception in New Delhi for their relatives on 21st December which will be followed by a reception for industry friends and cricketers in Mumbai on 26th December: Spokesperson of Virat Kohli and Anushka Sharma
— ANI (@ANI) December 11, 2017
The couple will be hosting a reception in New Delhi for their relatives on 21st December which will be followed by a reception for industry friends and cricketers in Mumbai on 26th December: Spokesperson of Virat Kohli and Anushka Sharma
— ANI (@ANI) December 11, 2017
She will also start prepping for Sui Dhaaga as the shooting for the same starts in February 2018 with Varun Dhawan. Anushka will also be busy with the marketing and promotions of Pari which is releasing on 9th February: Spokesperson of Virat Kohli & Anushka Sharma
— ANI (@ANI) December 11, 2017
आपकों बता दें कि बीते कुछ दिनों से अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी को लेकर लगातार मीडिया में कयास लगाए जा रहे थे. जिसके बाद आज 11 दिसंबर को विराट और अनुष्का ने सोशल मीड़िया पर अपनी शादी के फोटो पोस्ट कर इस बात की आधिकारिक सूचना दी. इस खबर को सुनते ही दोनों के फैंस खुशी से झूम गए हैं.
हनीमून के लिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जाएंगे साउथ अफ्रीका, ये है वजह
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 54 शब्दों में ली शादी की शपथ, यहां पढ़िए पूरा शपथनामा