Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विराट कोहली का दिखा आशिकाना अंदाज, 30 शतक पूरे होने पर लुटाया बीवी पर प्यार

विराट कोहली का दिखा आशिकाना अंदाज, 30 शतक पूरे होने पर लुटाया बीवी पर प्यार

विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। कोहली ने शतक पूरा करने के बाद स्टैंड में बैठी अपनी पत्नी अनुष्का को फ्लाइंग किस दी और अपनी टीम की ओर बल्ला लहराते हुए खुशी का इजहार किया।

Virat Kohli ,Anushka Shrama, IND vs AUS
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2024 21:28:41 IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। कोहली ने 143 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक पूरा किया। इस शानदार पारी के दौरान उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद थीं, जिन्होंने अपने पति के शतक पर तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया।

अनुष्का को दी फ्लाइंग किस

विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने शतक पूरा करने के बाद स्टैंड में बैठी अपनी पत्नी अनुष्का को फ्लाइंग किस दी और अपनी टीम की ओर बल्ला लहराते हुए खुशी का इजहार किया। विराट के लिए यह पारी खास थी, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। मैच के दौरान अनुष्का को ब्लू और व्हाइट रंग की ड्रेस पहने हुए देखा गया। वह अपनी सीट से उठकर विराट के शतक पर ताली बजाते हुए खुशी से झूम रही थीं।

विराट ने बीवी की तारीफ

विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद आस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का की तारीफ करते हुए कहा कि वह हर अच्छे और बुरे समय में उनके साथ खड़ी रहीं। विराट ने कहा, अनुष्का पर्दे के पीछे चल रही हर बात को जानती हैं। वह जानती हैं कि जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते तो आपके दिमाग में क्या चल रहा होता है। वहीं विराट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ा है।

ये भी पढ़ें: एआर रहमान की वाइफ सायरा ने तलाक को लेकर कही बड़ी बात, सबकी कर दी बोलती बंद