Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bollywood vs South : नेशनल अवार्ड में बॉलीवुड के पिछड़ने पर क्या बोले विवेक अग्निहोत्री?

Bollywood vs South : नेशनल अवार्ड में बॉलीवुड के पिछड़ने पर क्या बोले विवेक अग्निहोत्री?

नई दिल्ली : इस साल नेशनल फिल्म अवार्ड ने सभी को चौंका दिया. हालांकि बॉलीवुड को टक्कर देती साउथ इंडस्ट्री कई स्तरों पर बेहतर कर रही है लेकिन इस बार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जो उम्मीदें की गई थीं वो कहीं न कहीं ठीक साबित नहीं हुईं. नेशनल फिल्म अवार्ड्स में अजय देवगन और साउथ […]

vivekagnihotri
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2022 20:16:08 IST

नई दिल्ली : इस साल नेशनल फिल्म अवार्ड ने सभी को चौंका दिया. हालांकि बॉलीवुड को टक्कर देती साउथ इंडस्ट्री कई स्तरों पर बेहतर कर रही है लेकिन इस बार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जो उम्मीदें की गई थीं वो कहीं न कहीं ठीक साबित नहीं हुईं. नेशनल फिल्म अवार्ड्स में अजय देवगन और साउथ सिनेमा के सुपर स्टार सूर्या को बेस्ट अभिनेता का अवार्ड मिला. इस समय कई फिल्मी कलाकार सभी विजेताओं को बधाई दे रहे हैं. इन्हीं में एक नाम है अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर खूब चर्चा में रहे विवेक रंजन अग्निहोत्री का. जिन्होंने अपने बयान से फिर से इंडस्ट्री में एक बहस छेड़ दी है.

बधाई के साथ सलाह

हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 (National Film Awards 2022) में साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार सूर्या (Suriya) और बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला. साथ ही सूर्या की सूराराई पोटरु बेस्ट फिल्म बनीं. बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्नहोत्री ने भी नेशनल अवॉर्ड्स जीतने वालों को बधाई देते हुए हिंदी सिनेमा के पीछे रह जाने की बात कही है.

क्या बोले विवेक?

विवेक अग्नहोत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘सफलता हासिल करने के लिए अजय देवगन, सूरारई पोटरु, सूर्या और अपर्णा बालमुरली सुधा कोंगरा को ढे़र सारी बधाई. साउथ सिनेमा के लिए एक अच्छा दिन. वहीं हिन्दी सिनेमा जगत को और मेहनत करने की आवश्यकता है.’ बता दें, बीते कुछ समय से साउथ इंडस्ट्री के आगे हिंदी सिनेमा के कई बड़े दिग्गजों की फिल्में पिट गई हैं. बीते दिनों कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया और माधवन की फिल्म रॉकेट्री को हटा दिया जाए तो कई फिल्मों ने खराब प्रदर्शन किया है. वहीं साउथ इंडस्ट्री की अधिकाँश फिल्में दर्शकों के मन में जगह बना रही हैं. दर्शकों के बीच साउथ इंडस्ट्री की ओर झुकाव बढ़ा है. इसी बात को लेकर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ये ट्वीट किया है.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन