Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • टिकट टू फिनाले टास्क में विवियन डिसेना हुए अग्रेसिव, चुम को ज़मीन पर घसीटा, हुई घायल

टिकट टू फिनाले टास्क में विवियन डिसेना हुए अग्रेसिव, चुम को ज़मीन पर घसीटा, हुई घायल

बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट टू फिनाले टास्क में घर के कंटेस्टेंट्स अपनी जगह पक्की करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। टास्क के दौरान स्थिति तब गंभीर हो गई जब विवियन डिसेना गेम में ज्यादा अग्रेसिव हो गए, जिससे चुम को चोट लग गई।

Vivian Dsena and chum darang bigg boss 18
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2025 16:33:00 IST

मुंबई: बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट टू फिनाले टास्क में घर के कंटेस्टेंट्स अपनी जगह पक्की करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच शो का ताजा प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें विवियन डिसेना और चुम के बीच हुए एक टास्क में ज़ोरदार उठा पटक देखने को मिली।

टास्क में हुआ विवाद

टास्क के दौरान स्थिति तब गंभीर हो गई जब विवियन डिसेना गेम में ज्यादा अग्रेसिव हो गए, जिससे चुम को चोट लग गई। कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में दोनों के बीच टास्क के दौरान आमना-सामना होता दिख रहा है। वहीं चुम की चोट के बाद घर में नया ड्रामा शुरू हो गया है। वीडियो में करणवीर मेहरा को विवियन पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है। बता दें जब चुम को चोट लगती हैं, तो करणवीर गुस्से में विवियन से भिड़ते हुए कहते हैं, “आजा मुझसे लड़, ये क्या कर रहा है, इस टास्क के बाद घर में माहौल गरमा जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

विवियन को मिला फैंस का सपोर्ट

टास्क का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस विवियन के समर्थन में कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “विवियन ने कुछ भी गलत नहीं किया।” वहीं दूसरे ने कहा, “गलती चुम ने शुरू की और अब वुमेन कार्ड खेल रही है।” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “चुम खुद गिर गई और अब करण के साथ मिलकर ड्रामा कर रही है।”

19 जनवरी को होगा ग्रैंड फिनाले

शो के फिनाले का प्रसारण 19 जनवरी को होगा, जिसे लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है। फिनाले में कौन बाजी मारेगा, यह देखना दिलचस्प होगा। हालांकि घर के मौजूदा हालात ने यह साबित कर दिया है कि टिकट टू फिनाले के लिए हर कंटेस्टेंट अपनी तरफ से पूरी ताकत झोंक रहा है। बिग बॉस का यह सीजन ड्रामा और मनोरंजन के हर पहलू को छूता नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: तुम्हारी आत्मा को कभी शांति नहीं मिलेगी…नीना गुप्ता को फिल्ममेकर पर क्यों आया गुस्सा

Tags