Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिंगर तुसली कुमार पर गिरी दीवार, शूट के दौरान हो गई बुरी तरह ज़ख़्मी

सिंगर तुसली कुमार पर गिरी दीवार, शूट के दौरान हो गई बुरी तरह ज़ख़्मी

मुंबई: पॉपुलर सिंगर तुलसी कुमार हाल ही में एक गंभीर हादसे का शिकार हो गईं और शूट के दौरान उनके ऊपर दीवार गिर गई है. बता दें घटना उस वक्त की है जब तुलसी एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थीं. वहीं इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा […]

Tulsi Kumar Injured while shooting a music video on set
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2024 18:55:32 IST

मुंबई: पॉपुलर सिंगर तुलसी कुमार हाल ही में एक गंभीर हादसे का शिकार हो गईं और शूट के दौरान उनके ऊपर दीवार गिर गई है. बता दें घटना उस वक्त की है जब तुलसी एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थीं. वहीं इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए हैं। हालांकि तुलसी कुमार या उनकी टीम की तरफ से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

कैसे हुआ हादसा?

मंगलवार को एक पपराजी पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तुलसी कुमार सेट पर क्रीम कलर के आउटफिट में परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। अचानक उनके पीछे लगे बड़े-बड़े होर्डिंग गिरने लगते हैं और कुछ ही पलों में पीछे खड़ी नकली दीवार उनके ऊपर आ गिरती हैं। हालांकि सिंगर वहां से बच कर भागती है, लेकिन फिर भी उन्हें चोट लग जाती है. शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर दर्द से कराह रही हैं और उनके हाथ उनकी कमर पर है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें कमर में गंभीर चोट आई है। इस दर्दनाक घटना ने उनके फैंस को हिला कर रख दिया है और सोशल मीडिया पर लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

यूजर्स ने घटना को बताया पब्लिसिटी स्टंट

घटना के बाद वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने अपनी चिंता जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, उम्मीद है कि तुलसी जल्द ठीक हो जाएं। वहीं एक और यूजर ने सेट की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए और लिखा, क्या सेट पर पहले से सुरक्षा इंतजाम नहीं होते? हालांकि कुछ लोग इस घटना को एक पब्लिसिटी स्टंट भी मान रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये सब केवल पब्लिसिटी के लिए हो रहा है, असली में कोई चोट नहीं लगी है.

बता दें सिंगर तुलसी कुमार टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की बहन और दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए हैं, जिनमें ‘हम मर जाएंगे’, ‘ओ साकी साकी’ और ‘तुम जो आए’ जैसे सांग्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:  जब अजय देवगन ने माधुरी दीक्षित के पागलपन में खुद को किया घायल, जानें क्या थी वजह