Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • परिवार संग देखें Lust Story 2… विजय के बयान पर यूज़र्स ने सुनाई खरी-खोटी

परिवार संग देखें Lust Story 2… विजय के बयान पर यूज़र्स ने सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली: इस समय विजय वर्मा और तम्मन्ना भाटिया अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों की वेब सीरीज लस्ट स्टोरी 2 भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है. ये कपल अपनी सीरीज की प्रमोशन के लिए बीते दिन काफी व्यस्त भी रहे. इस बीच विजय के एक बयान पर बवाल मचा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2023 09:24:59 IST

नई दिल्ली: इस समय विजय वर्मा और तम्मन्ना भाटिया अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों की वेब सीरीज लस्ट स्टोरी 2 भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है. ये कपल अपनी सीरीज की प्रमोशन के लिए बीते दिन काफी व्यस्त भी रहे. इस बीच विजय के एक बयान पर बवाल मचा हुआ है जहां उन्होंने इस एडल्ट सीरीज को परिवार के साथ बिना सीन स्किप किए देखने की सलाह दे दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

क्या बोले विजय?

दरअसल नेटफ्लिक्स के साथ कॉलबॉरशन करते हुए विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह दर्शकों से लस्ट यानी वासना पर बात करते हुए अपनी वेब सीरीज को देखने की सलाह देते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में विजय कहते हैं, ‘सब कुछ वासना ही है जो सबने फील की है. आपके माताश्री-पिताश्री, दादा-दादी, अंकल-आंटी, मधुमक्खियां, तितलियां, राज और सिमरन. तो इस बार खुल्लम-खुल्ला, सब के साथ पॉपकॉर्न बनाकर लस्ट स्टोरीज 2 बैठकर देखें.’

 

बेघर बनाने की प्लानिंग है?

वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही विवादों में फंस गया जहां नेटिज़न्स का गुस्सा विजय पर फूटता दिखाई दे रहा है. अब सोशल मीडिया पर कमेंट के जरिए उनकी वेब सीरीज को लेकर भी निशाना साधते नज़र आ रहे हैं. इस बीच एक फैन ने उनकी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ऐसी घटिया सीरीज भारतीय समाज के चेहरे पर फेंकी गई है. ऐसी सामग्री के नाम पर सॉफ्ट पोर्न बेचना जिसका कोई मनोरंजन मूल्य नहीं है.’

Inkhabar

एक अन्य सोशल मीडिया यूज़र ने वीडियो के नीचे लिखा, ‘ये भारत है यहां शर्म सिर्फ दिखने के लिए नहीं होती, क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है. आधुनिक होने का मतलब अपनी संस्कृति और बड़ों के प्रति सम्मान को भूलना नहीं है. आपको और आपके साथियों को अपने माता-पिता और बड़ों के साथ इन इंटीमेट सीन को देखते हुए रील पोस्ट करनी चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए कहना चाहिए.’ इसी तरह एक अन्य यूज़र लिखता है, ‘वो हम लोगों को बेघर बनाने की प्लानिंग कर रहा है.’