Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रवीना और संजय दत्त की मूवी देखें ‘घुड़चढ़ी’, जाने कौन-कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी…

रवीना और संजय दत्त की मूवी देखें ‘घुड़चढ़ी’, जाने कौन-कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी…

नई दिल्ली: आज के समय में देखा जाए, तो ओटीटी सबसे सुविधाजनक प्लेटफार्म बन चुका है. दर्शक बहुत कम थिएटर जाते हैं. ज्यादातर दर्शक ओटीटी के जरिए से ही मूवी देख लेते हैं. ऐसे में लोगों के एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स भी नई-नई मूवी बनाने से नहीं चूकते हैं. वहीं अगस्त का महीना देखा […]

sanjay dutt movie
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2024 11:33:51 IST

नई दिल्ली: आज के समय में देखा जाए, तो ओटीटी सबसे सुविधाजनक प्लेटफार्म बन चुका है. दर्शक बहुत कम थिएटर जाते हैं. ज्यादातर दर्शक ओटीटी के जरिए से ही मूवी देख लेते हैं. ऐसे में लोगों के एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स भी नई-नई मूवी बनाने से नहीं चूकते हैं. वहीं अगस्त का महीना देखा जाए, तो कॉमेडी और हॉरर से भरा होने वाला है.

 

जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी

 

वहीं इस महीने एक और मूवी रिलीज होने जा रही है, जिसका नाम है ‘घुड़चढ़ी’. यह एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी  है, जिसमें संजय दत्त और रवीना टंडन नजर आएंगे. यह मूवी 9 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है. वहीं आप इस मूवी को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा का प्रीमियम 29 रुपये प्रति महीने पर उपलब्ध है, जिसे आप किसी भी डिवाइस पर देख सकते है. इसलिए, जो लोग इसे नहीं देख पाएंगे, वो जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

 

लव स्टोरी मूवी है

 

‘घुड़चढ़ी’ एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है, जिसमें दो जनरेशन की लव स्टोरी दिखाई गई है. पहली जेनरेशन में संजय दत्त और रवीना टंडन का रोमांस दिखाया गया है और दूसरी जनरेशन में पार्थ समथान और खुशाली कुमार रोमांस करते हुए देखे जा रहे हैं. इस मूवी को लिखने वाले बिनॉय गांधी और दीपक कपूर भारद्वाज है.

 

 

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के साथ काम करके बनीं स्टार, अब एक्टिंग को कहा टाटा, आखिर क्या है वजह?