Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के साथ क्या आप भी खेलना चाहते हैं ‘दस का दम’, तो बस करिए इस एप्प को डाउनलोड

सलमान खान के साथ क्या आप भी खेलना चाहते हैं ‘दस का दम’, तो बस करिए इस एप्प को डाउनलोड

दस का दम के इस प्रोमो में सलमान खान काफी मस्ती भरे अंदाज में बताते हुए कहते हैं कि कितने प्रतिशत भारतीय एप्प से चैटिंग और सेटिंग करते हैं? कितने प्रतिशत भारतीय एप्प देख कर खाना बनाते हैं और टैक्सी बुलाते हैं. इसके बाद वह मस्तीभरे अंदाज में कहते हैं कि अगर हर चीज के लिए एप्प है तो आपके और मेरे बीच गैप क्यों है. इसके बाद वह वह सोनी लाइव एप्प डाउनलोड करने के लिए कहते हैं और अपने साथ गेम खेलने का न्योता दे रहे हैं.

dus ka dum
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2018 13:49:06 IST

नई दिल्ली: सलमान खान जल्द ही सोनी टीवी पर अपने शो दस का दम में होस्ट करते नजर आएंगे. सलमान खान के फैंस उनके  इस शो को लेकर खासे उत्साहित हैं. इस शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. अब सलमान अपने इस शो का एक और प्रोमो लेकर आए हैं. इस प्रोमों में सलमान एक एप्प की जानकारी देते दिखाई दे रहे हैं जिसे फोन पर डाउनलोड करने के बाद आपको मिल सकता है उनसे मिलने का सुनहरा अवसर.

इस प्रोमो में सलमान खान काफी मस्ती भरे अंदाज में बताते हुए कहते हैं कि कितने प्रतिशत भारतीय एप्प से चैटिंग और सेटिंग करते हैं? कितने प्रतिशत भारतीय एप्प देख कर खाना बनाते हैं और टैक्सी बुलाते हैं. इसके बाद वह मस्तीभरे अंदाज में कहते हैं कि अगर हर चीज के लिए एप्प है तो आपके और मेरे बीच गैप क्यों है. इसके बाद वह वह सोनी लाइव एप्प डाउनलोड करने के लिए कहते हैं और अपने साथ गेम खेलने का न्यौता दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BgdNpVNlpRB/?taken-by=beingsalmankhan

बता दें, इससे पहले भी सलमान खान एक प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने शो के नाम का खुलासा नहीं किया था और कहा था कि मैं कब वापस आ रहा हूं… कहां वापस आ रहा हूं…  क्यों वापस आ रहा हूं… अनुमान लगाते रहिए. तो आप भी  इस एप्प को डाउनलोड कर सलमान खान के साथ खेलने और उनसे मिलने का सुनहरा अवसर पा सकेंगे. तो आजमाइए अपनी किस्मत. 

रेस 3 से सूट बूट में सामने आया सिकंदर सलमान खान का फर्स्ट लुक, कहा- इस हफ्ते मिलता हूं

Video: अनिल कपूर की हिचकी क्या सुनी आपने, छोटी आंखों ने किया है उन्हें कितना परेशान

 

Tags