मुंबई: जाह्नवी कपूर अपने ग्लैमरस अंदाज और ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव हैं. आए दिन वो अपनी हॉट फोटोज और वीडियो यहां शेयर करती हैं. फिलहाल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में वो 5 मिनट में 6 पैक एब्स बनाने की टिप देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनका जिम ट्रेनर भी टिप देने में उनकी मदद करते दिखाई दे रहे हैं
जाह्नवी के इस वीडियो को महज 13 घंटे में 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वह अपने वीडियो में वो बता रही हैं कि किस तरह आप महज 5 मिनट का डेली वर्कआउट करके 6 पैक ऐब्स पा सकते हैं. जाहिर है हमारी तरह आप भी इस सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर कैसे 5 मिनट में 6 पैक एब्स बनाया जा सकता है. वीडियो में जाह्नवी बताती हैं कि पहले 30 सेकंड तक प्लांक्स करना है और फिर अगले 30 सेंकड तक टीजर (नाव के शेप में रुकना) करना होगा. अगला वर्क आउट है की एब्स और इसके बाद क्रॉस क्रंचेज करना होगा. खैर इस वीडियो में ट्रेनर के साथ उनकी मस्ती को देख आप अंदाजा लगा ही चुके होंगे की दोनों सिर्फ मस्ती कर रहे हैं. 5 मिनट में 6 पैक एब्स बनाना सिर्फ एक मजाक ही है.
https://www.instagram.com/p/Bc2W5VVlWUy/?taken-by=jhanvikapoorfc
गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. करण जौहर की इस फिल्म में वो शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. ईशान की भी यह बॉलीवुड डेब्यू मूवी है जिसे शशांक खेतान बना रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी 6 जुलाई 2018 बताई जा रही है लेकिन इसे पोस्टपोन या प्रीपोन भी किया जा सकता है.
ये है मोहब्बतें 18 दिसंबर 2017 फुल एपिसोड: बाहों में लेकर इशिता को क्यों भागे रमन भल्ला?
Fawad Khan Photos: दुनिया के छठे सबसे सेक्सी एशियाई मर्द फवाद खान की हॉट फोटो और वीडियो