Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: रणवीर सिंह के सिम्बा लुक के साथ मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर का नया एड शूट वायरल

Video: रणवीर सिंह के सिम्बा लुक के साथ मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर का नया एड शूट वायरल

सिंबा एक्टर रणवीर सिंह और मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर का एक वीडियो वायरल हो गया है. दोनों फैशन एप clubfactory के नए एड शूट के लिए एक साथ आए है. रणवीर और मानुषी इस एप के ब्रांड एंबेसडर हैं. दोनों नए एड में स्टाइलिश और फंकी लुक में पावर पैक्ड डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे है. मानुषी इससे पहले करीना कपूर खान के साथ ज्वैलरी ब्रांड के एड मे नजर आ चुकी है.

Manushi Chhillar matches steps with Ranveer like a pro in latest commercial
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2018 15:35:30 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 2017 मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें दोनों स्टाइलिश अंदाज में एक दूसरे के साथ डांस करते नजर आ रहे है. मनुषी और रणवीर का यह वायरल वीडियो उनके नए एड का हैं. दोनो फैशन एप clubfactory के लिए एड की शूटिंग के लिए साथ आए हैं जहां रणवीर और मानुषी फंकी लुक और स्टाइलिश कपड़ो में नजर आए.

इस एड शूट के दौरान रणवीर और मानुषी ने साथ मे फुल मस्ती की जिसके कई वीडियो मिस इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर डाले गए है. यूं तो मानुषी काफी स्टाइलिश हैं ही लेकिन इस बार फैंस को उनके जबरदस्त डांस मूव्स भी देखने को मिले. बॉलीवुड के एनर्जेटिक डांसर के साथ मानुषी का डांस पहली बार फैंस को देख रहे है. 

करीना कपूर के साथ एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए मानुषी छिल्लर का पहला एड काफी सुर्खियों में रहा. एड में ट्रेडिशनल अंदाज में दिखी मानुषी इस बार रणवीर के साथ हॉट पैंट और क्रॉप टॉप के साथ फर जैकेट में रणवीर को भी मात दे रही है. वहीं रणवीर भी अपने फंकी लुक और सिंबा की मूंछो और पावर पैक्ड डांस से मानुषी को टक्कर दे रहे है.

6 जुलाई को रणवीर ने अपना 33 वां जन्मदिन मनाया हैं और उन्हें विश करने के लिए उनकी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी इंस्टाग्राम पर अपना डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने उन्हें Hottiee कहा. करीना कपूर और रणवीर सिंह के बाद लगता हैं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bk4GDvQA3i_/?taken-by=missindiaorg

https://www.instagram.com/p/Bk4oN6vgMs7/?taken-by=missindiaorg

https://www.instagram.com/p/Bk2rxAug-pk/?taken-by=missindiaorg

https://www.instagram.com/p/Bk2UfdAABFw/?taken-by=missindiaorg

https://www.instagram.com/p/Bk2TVn4gNbT/?taken-by=missindiaorg

https://www.instagram.com/p/Bk2ibfjAeYz/?taken-by=missindiaorg

Tags