Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Weather: Delhi में 46 डिग्री के कहर के बाद आज से मिलेगी राहत! उत्तर भारत में बरसात जानें मौसम का हाल

Weather: Delhi में 46 डिग्री के कहर के बाद आज से मिलेगी राहत! उत्तर भारत में बरसात जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के साथ पूरा उत्तर भारत इन दिनों भयानक गर्मी को झेल रहा है. इतना ही नहीं राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कल बुधवार (24 मई) से मौसम में बदलाव नजर आ सकता है. […]

Weather update
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2023 09:42:26 IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के साथ पूरा उत्तर भारत इन दिनों भयानक गर्मी को झेल रहा है. इतना ही नहीं राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कल बुधवार (24 मई) से मौसम में बदलाव नजर आ सकता है. वहीं दूसरी तरफ, उत्तर भारत के भी कई राज्यों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार से असम और मेघालय में कुछ क्षेत्रों में भारी बरसात होने के आसार है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश समेत सिक्कम में भी बरसात की आशंका जताई जा रही है.

पहाड़ी क्षेत्रों में कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में मौसम खराब बना हुआ है. केदारनाथ, तुंगनाथ, मध्यमहेश्वर, कार्तिक स्वामी सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बरसात हुई है. इतना ही नहीं केदारनाथ धाम यात्रा में भी बरसात के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हिमाचल में मौसम विभाग ने आज मंगलवार और कल बुधवार को दस जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी कर दिया है. यहां तेज हवाओं के साथ आंधी आने और ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है.

यूपी में 26 मई तक बरसात के आसार

दरअसल आज शाम से राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली समेत उत्तर भारत में हल्की बरसात हो सकती है जिससे भयानक गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है. वहीं, यूपी के कुछ जिलों में 26 मई तक हल्की से मध्यम बरसात के साथ ओलावृष्टि के आसार है. इस बीच 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.

यह भी पढ़ें:

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा