मुंबई. फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ का पोस्टर रिलीज हो गया है. भारत की पहली 3D कॉमेडी फिल्म में बॉलीवुड के ए-लिस्ट स्टार्स में शामिल करण जौहर,बोमन ईरानी, सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, दिलजीत दोसांझ, लारा दत्ता, राणा डग्गुबती ने पोस्टर लॉन्च करने का नया तरीका निकाला. एक फोन कॉल से शूरु हुई सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत दोसांझ की चैट में एक के बाद एक फिल्म के सभी स्टार्स जुड़ते गए जिसने वीडियो चैट का रूप ले लिया और हर कोई इसे मेरी फिल्म बोल रहा है.
इस चैट के अंत में अचानक सलमान खान का कॉल आता है और उसी के साथ फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का पोस्टर रिलीज हुआ. लगता है फिल्म में सलमान खान भी होंगे .फिल्म के पोस्टर को गौर से देखे तो करण जौहर डबल रोल में दिख रहे हैं. पहली बार एक ही फिल्म में नजर आ रहें सभी स्टार्स के पोस्टर-वीडियो चैट को देखते हुए यह लगता है कि इसे लीक किया गया है लेकिन आखिर में पता चलता है कि यह कोई लीक वीडियो नहीं है.
23 फरवरी को रिलजी हो रही फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का पोस्टर-वीडियो करण और दिलजीत ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म की कहानी इंडिया में रह रहे दो यंगस्टर्स की है जो खुद के लिए बेहतर जीवन की तलाश में है. अचानक हुई इनकी न्यूयॉर्क ट्रिप इनकी जिंदगी किस तरह बदल देता है इसे कॉमिक अंदाज में पेश किया गया है. फिल्म का डायरेक्शन चकरी तोलेति ने किया है. खास बात ये है कि करण जौहर एक बार फिर से फिल्मों में एक्टिंग कर रहे हैं. इससे पहले वो ‘बॉम्बे वेलवेट’ में नजर आए थे.
https://twitter.com/karanjohar/status/953909167437135872
सलमान खान से शादी की खबर पर खुलकर बोलीं कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर