Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ विवाद पर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा-संगीत की कोई सीमा नहीं

‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ विवाद पर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा-संगीत की कोई सीमा नहीं

वेलकम टू न्यूयॉर्क विवाद पर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'संगीत की कोई सीमा नहीं होती है. शुक्रिया आप सभी का जिन्होंने मेरे गाने को इतना प्यार दिया है.' बता दें गायक ने साल 2003 से बॉलीवुड से जुड़े हैं और एक से बढ़कर एक गानों में अपनी बेहतरीन आवाज का जदू बिखेरा है. उनका गाना मन की लगन, जिया धड़क धड़क, बोल हलके हलके और ओ रे पिया काफी फेमस रहा. 

rahat fateh ali khan
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2018 12:41:39 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान हर बार अपने नापाक इरादों के साथ भारत पर हमले पर हमले करता रहता है. इसके वावजूद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को काम दिया जा रहा है. इस बात से नाराज केंद्रीय मंत्री और गायक बाबुल सुप्रियो ने हाल ही में इसका विरोध जताते हुए फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क से गायक राहत फतेह अली खान का गाना  इश्तेहार हटाने का आदेश दिया. केंद्रिय मंत्री की इस बात से इस गाने को लेकर एक के बाद एक कई बयान सामने आ रहे हैं और अब इस विवाद पर गायक राहत फतेह अली खान ने ट्वीट के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

राहत फतेह अली खान ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘संगीत की कोई सीमा नहीं होती है. शुक्रिया आप सभी का जिन्होंने मेरे गाने को इतना प्यार दिया है.’ बता दें गायक ने साल 2003 से बॉलीवुड से जुड़े हैं और एक से बढ़कर एक गानों में अपनी बेहतरीन आवाज का जदू बिखेरा है. उनका गाना मन की लगन, जिया धड़क धड़क, बोल हलके हलके और ओ रे पिया काफी फेमस रहा. 

बाबुल सुप्रियो कहा था कि समझ नहीं पा रहे हैं कि जब भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा हुआ है, तब हम सीमा पार प्रतिभा और कौशल की तलाश क्यों कर रहे हैं. ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ एक कॉमेडी फिल्म है. यह खुद के लिए बेहतर जीवन तलाश रहे भारत में रहने वाले दो  युवाओं की कहानी है.

बता दें  चाकरी तोलेटी निर्देशित फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में करण जौहर, दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिन्हा, रीतेश देशमुख, बोमन ईरानी, लारा दत्ता, सुशांत सिंह राजपूत और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा, सुपरस्टार सलमान खान अतिथि भूमिका में दिखाई देंगे. पूजा फिल्म्स और बिज फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित ये फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

साजिद नाडियाडवाला ने किया ऐलान, किक-2 में एक बार फिर सलमान खान के साथ दिखेंगी जैकलीन फर्नांडिस

Viral Video: जब माहिरा खान को को- स्टार ने किस करने की करी कोशिश, एक्ट्रेस ने ऐसे छुड़ाया पीछा

https://www.youtube.com/watch?v=PgtymfYmGbI

 

Tags