Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hansal Mehta: फिल्ममेकर हंसल मेहता अवैध सोसायटी निर्माण से परेशान, महाराष्ट्र सरकार से लगाई गुहार

Hansal Mehta: फिल्ममेकर हंसल मेहता अवैध सोसायटी निर्माण से परेशान, महाराष्ट्र सरकार से लगाई गुहार

मुंबई: फ़िल्मी जगत के जाने-माने फिल्ममेकर हंसल मेहता अपने काम के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हैं. हालांकि हंसल सरकार से भी तीखे सवाल पूछने में बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं. साथ ही कुछ समय पहले मुंबई के खराब पानी के कारण फिल्ममेकर की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्होंने […]

हंसल मेहता
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2023 12:48:14 IST

मुंबई: फ़िल्मी जगत के जाने-माने फिल्ममेकर हंसल मेहता अपने काम के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हैं. हालांकि हंसल सरकार से भी तीखे सवाल पूछने में बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं. साथ ही कुछ समय पहले मुंबई के खराब पानी के कारण फिल्ममेकर की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्होंने सरकार पर निशाना साधा शुरू किया, और अब हंसल एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से शिकायत करते हुए नजर आ रहे है.

महाराष्ट्र सरकार से लगाई गुहार

हंसल मेहता ने सोसायटी को लेकर कुछ शिकायत की है, जिसमें उनका प्रोडक्शन ऑफिस भी है. हालांकि फिल्ममेकर के मुताबिक सोसायटी वहां ऑफिस बना रही है. जिससे उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘बांद्रा में जिस सोसायटी में मेरा प्रोडक्शन ऑफिस है, वो छत को ब्लॉक कर रही है, और वहां सोसायटी ऑफिस बना रही है, तो मैंने इसकी सूचना बीएमसी ऑफिस को दी, जिन्होंने कहा है कि इस निर्माण के लिए स्वीकृत योजना बन रही है’.

बता दें कि हंसल मेहता ने पोस्ट में आगे जोड़ा ‘लेकिन क्या इस तरह खुले क्षेत्र में निर्माण की इजाजत देना वाकई वैध है. क्या ये वास्तव में बोर्ड से ऊपर है? हालांकि उन्होंने फर्श से बाहर निकलने के रास्ते को ही बंद कर दिया है और दरवाजे तथा कार्यालय के एक बड़े भाग से आने वाली सभी सूर्य की रोशनी को भी रोक दिया है. दरअसल मुझे लगता है कि ये अत्यधिक अनियमित और सुरक्षा के लिए खतरा है’.

Scam 1992: Hansal Mehta Recreates Harshad Mehta
साथ ही इसके बाद हंसल मेहता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम से गुहार लगाते हुए आगे लिखा है कि ‘माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और श्री देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध है कि इस पर तत्काल गौर किया जाए’ और हंसल मेहता ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत एक फिचर फिल्म ‘जयते’ से की थी. जिसे दर्शको द्वारा पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली थी.

Anand Pandit Birthday : फिल्म मेकर आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए ये स्टार्स