Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ की नौकरानी के कमरे में क्या करने आया था हमलावार, मुंबई पुलिस ने कर दिया खुलासा

सैफ की नौकरानी के कमरे में क्या करने आया था हमलावार, मुंबई पुलिस ने कर दिया खुलासा

सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारी का कहना है कि एक आरोपी की पहचान कर ली गई है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Saif Ali Khan
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2025 14:10:40 IST

नई दिल्ली। अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारी का कहना है कि एक आरोपी की पहचान कर ली गई है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी करने के इरादे से ही घर में घुसा था। गिरफ़्तारी के बाद ही आगे की खबर साझा की जाएगी।

घर में कैसे घुसा आरोपी

पुलिस ने ये भी कहा कि चोरी के समय में सैफ के साथ हाथापाई हो गई, इसमें अभिनेता बुरी तरह से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सीढ़ी की मदद से आरोपी घर में दाखिल हुआ। इसके लिए उसने फायर स्केप का इस्तेमाल किया। चोरी करने की कोशिश की तो सैफ पर हमला किया और फिर फरार हो गया। चाकूबाजी की यह घटना बच्चों के कमरे में हुई।

 

10 टीमें कर रही जांच

अभिनेता के हमले को लेकर मुंबई पुलिस के डीसीपी ज़ोन 9 दीक्षित गेदाम ने कहा कि हमलावर ने सैफ अली खान के घर में प्रवेश करने के लिए आग से बचने वाली सीढ़ी का इस्तेमाल किया। यह चोरी का घटना लग रहा है। हम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं। मामले की जांच के लिए 10 टीमें गठित की गई है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है।

 

मुस्लिम गोरी को छोड़ना पृथ्वी राज पर पड़ा भारी, फिर मुसलमानों ने मचाया ऐसा कत्लेआम डर से अल्लाह-अल्लाह करने लगे हिंदू

माथे पर चंदन लगाकर महाकुंभ गया था मुस्लिम शख्स, अघोरियों ने पेंट उतरवाकर किया खतने का खुलासा