Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ये क्या! एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने शादी से पहले ही जताई मां बनने की इच्छा

ये क्या! एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने शादी से पहले ही जताई मां बनने की इच्छा

मुंबई: शोभिता धुलिपाला और साउथ एक्टर नागा चैतन्य की हाल ही में सगाई हुई है। दोनों ने 8 अगस्त को एक निजी समारोह में सगाई की, जिसमें केवल परिवार और करीबी लोग शामिल हुए। वहीं नागा चैतन्य के पिता और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने इस सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर कपल […]

Sobhita dhulipala Motherhood
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2024 22:26:50 IST

मुंबई: शोभिता धुलिपाला और साउथ एक्टर नागा चैतन्य की हाल ही में सगाई हुई है। दोनों ने 8 अगस्त को एक निजी समारोह में सगाई की, जिसमें केवल परिवार और करीबी लोग शामिल हुए। वहीं नागा चैतन्य के पिता और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने इस सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर कपल को शुभकामनाएं दीं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद से फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह जोड़ा शादी कब करेगा। वहीं अब शोभिता ने शादी से पहले एक अजीब इच्छा ज़ाहिर की है.

मदरहुड एक्सपीरियंस करना चाहती है

शादी की तारीख की चर्चा के बीच, शोभिता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मां बनने की अपनी इच्छा जाहिर की। गलाट्टा इंडिया से बातचीत में शोभिता ने कहा, “मैं हमेशा से मदरहुड एक्सपीरियंस करना चाहती थी। यह एक ऐसा सपना है जिसे लेकर मैं शुरू से ही स्पष्ट रही हूं।” शोभिता ने यह भी बताया कि सगाई समारोह उनके लिए कितना खास था। उन्होंने कहा, “यह बहुत सिंपल ही इंटीमेट था। इसमें कोई दिखावा नहीं था, लेकिन वह पल अपने आप में इतना खूबसूरत था कि मुझे किसी और सजावट की जरूरत महसूस नहीं हुई। यह वैसा ही था जैसा मैंने सोचा था।”

ट्रेडिशनल चीजें पसंद हैं

शोभिता ने आगे कहा कि वह हमेशा से शादी करना चाहती थीं और परंपराओं को पसंद करती हैं। “मुझे ट्रेडिशनल चीजें पसंद हैं, खासकर ऐसे सेरेमोनियल मौकों पर। उन्होंने कहा “शादी की तस्वीरें देखकर आप एक खास संस्कृति की कहानी को जोड़ सकते हैं और ये एक बहुत ही खूबसूरत एहसास है”.शोभिता और नागा चैतन्य की सगाई के बाद से दोनों के फैंस उनकी शादी की तारीख जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब तक इस कपल ने अपनी शादी की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें: CTRL: अनन्या पांडे को प्यार में मिला धोखा, एक्ट्रेस का टूटा दिल, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो