Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका पादुकोण अपनी ‘बेटी’ का क्या नाम रखेंगी? आलिया भट्ट-अनुष्का शर्मा को करेंगी फॉलो

दीपिका पादुकोण अपनी ‘बेटी’ का क्या नाम रखेंगी? आलिया भट्ट-अनुष्का शर्मा को करेंगी फॉलो

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपनी नन्ही परी का स्वागत किया. दोनों एक नए चरण में प्रवेश कर चुके हैं. मम्मी दीपिका और पापा रणवीर सिंह अपने पहले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्मी सितारों के अलावा इस जोड़ी और बच्ची को फैन्स से भी खूब दुआएं मिल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2024 12:35:14 IST

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपनी नन्ही परी का स्वागत किया. दोनों एक नए चरण में प्रवेश कर चुके हैं. मम्मी दीपिका और पापा रणवीर सिंह अपने पहले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्मी सितारों के अलावा इस जोड़ी और बच्ची को फैन्स से भी खूब दुआएं मिल रही हैं. हर कोई नन्हीं परी की पहली झलक का इंतजार कर रहा है. बॉलीवुड कपल्स काफी समय से एक ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं, जहां बच्चे का नाम माता-पिता के नाम के अक्षरों को मिलाकर रखा जाता है. अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने भी कुछ ऐसा ही किया.

‘बेटी’ का नाम क्या रखेंगी दीपका?

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. फैंस उन्हें बाकी जोड़ियों की तरह दीपवीर कहकर बुलाते हैं. ये हैशटैग दोनों के नाम को मिलाकर बनाया गया है. अब फैंस चाहते हैं कि कपल बच्चे का नाम रखने में इस हैशटैग ट्रेंड को फॉलो न करें, लेकिन कई पॉपुलर कपल ऐसा कर चुके हैं. शुरुआत में उनके दोनों बच्चों के नाम अनुष्का शर्मा और विराट से जोड़कर बनाए गए थे. बेटे का नाम ‘अकाय’ और बेटी का नाम ‘वामिका’ है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा भी सुर्खियों में बनी रहती हैं.आलिया-रणवीर की बेटी का नाम यूनिक ‘राहा’ है. लेकिन यह माता-पिता का नाम जोड़कर नहीं बनता है.

बिपाशा-करण ने …

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर 12 जनवरी को बेटी का जन्म हुआ. उन्होंने अपनी बेटी को एक योद्धा राजकुमारी बताते हुए उसका नाम देवी रखा. उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी मां दुर्गा के नाम पर रखा है. ऐसे में क्या दीपिका पादुकोण भी ऐसा ही ट्रेंड फॉलो करेंगी या कोई नया ट्रेंड शुरू करेंगी. ये जानने के लिए फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं.

Also read…

विश्व में हर वर्ष सबसे अधिक लोग किस धर्म में परिवर्तित होते हैं? कौन सा रिलिजन सबसे तेजी से बढ़ रहा