Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद आलिया भट्ट ने नेहा धूपिया के चैट शो में खोले अपने पहले बॉयफ्रेंड से जुड़े राज

सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद आलिया भट्ट ने नेहा धूपिया के चैट शो में खोले अपने पहले बॉयफ्रेंड से जुड़े राज

आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की राहें अब अलग हो चुकी हैं लेकिन दोनों को अक्सर साथ में कई पार्टीज और इवेंट्स में देखा गया है. आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर भी वायरल हुई थी, जिसमें वह अपने कथित एक्स-बॉयफ्रेंड अली दादरकर के साथ पार्टी एन्जॉय करते हुए दिख रही थी. नेहा धूपिया के चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' में पहुंची आलिया ने अपने पहले ब्वॉयफ्रेंड और रिलेशनशिप के बारे में बात की. अरसलान और आलिया रिलेशनशिप में रह चुके हैं. उनके ओवर प्रोटेक्टिव नेचर की वजह से आलिया को उनसे अलग होना पड़ा.

Mahesh Bhatt share Alia bhatt childhood adorable photo on her 25th birthday
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2018 17:40:03 IST

मुंबई. आलिया भट्ट इन दिनों काफी चर्चा में हैं. अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आलिया इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म गली बॉय से जुड़े हर दिन के अपडेट और शूट्स से फैंस को उनके साथ कनेक्ट होने का मौका मिल रहा है. फैंस भी आलिया की हर अपडेट को खूब फॉलो भी कर रहे हैं. उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में हमेशा से ही बी-टाउन में गॉसिप होती रही. चाहे बात एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की हो या उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड की.

हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी लव लाइफ से जुड़ी कुछ राज खोलें. नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर नेहा में पहुंची आलिया ने अपने पहले ब्वॉयफ्रेंड अरसलान के बारे में कई राज बताए. आलिया ने कहा, ‘अरसलान मेरे पहले ब्वॉयफ्रेंड थे. वो अच्छे थे लेकिन मेरे लिए ज्यादा पोजेसिव हो गए थे. वो चाहते थें कि मैं हर समय केवल कुर्ता और जींस ही पहनूं.’ जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसी वजह से हमने अलग होने का फैसला लिया.

मैं सोशल मीडिया पर अरसलान को अभी भी फॉलो करती हूं और वो हमेशा जिम में दिखाई देता है. मुझे खुशी हैं कि वो ग्राफिक डिजाइनिंग कर रहा हैं. आलिया उन लड़कियो में नहीं है जो ब्रेकअप के बाद होने वाले मानसिक तनाव को लेकर बैठ जाए. आलिया का मूडी नेचर उनको रिलेशनशिप में होने वाली परेशानियों से जल्दी बाहर निकाल देता है और इमोशनल होने से रोकता है. पार्टी, इवेंट्स में आलिया भट्ट को कई बार बॉलीवुड एक्टर सिद्दार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया है, लेकिन हर बार उन्होंने अपने और सिद्दार्थ के रिश्ते पर चुप्पी बनाई रखी. कुछ दिनों पहले ही आलिया ने अपने एक्स और बेस्ट फ्रेंड अली दादरकर के साथ एक फोटो शेयर की थी.

https://www.instagram.com/p/BeSG57onIsT/?taken-by=aliaabhatt

https://www.instagram.com/p/BZHHqVVgv96/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi

https://www.instagram.com/p/BZEmDdEhapD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi

Inkhabar

Alia Bhatt Dance Video: राजी फिल्म की शूटिंग छोड़ दोस्त की शादी में जोधपुर जा पहुंची आलिया भट्ट ने किया जमकर डांस

आलिया भट्ट और उनकी दादी की ये फोटो जीत लेगी आपका दिल

 

Tags