Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bollywood Celebs: बॉलीवुड में करियर हुआ फ्लॉप तो लिया साउथ का सहारा, जानें कौन-से है ये सितारे

Bollywood Celebs: बॉलीवुड में करियर हुआ फ्लॉप तो लिया साउथ का सहारा, जानें कौन-से है ये सितारे

मुंबई: बॉलीवुड, टॉलीवुड और कॉलीवुड अब हर सिनेमा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के रूप में खुद को स्थापित करने की कोशिश में लगा हुआ है. बता दें कि एक वक्त था जब बॉलीवुड की चकाचौंध के आगे दूसरी रीजनल इंडस्ट्री को कम आंका जाता था लेकिन अब साउथ इंडस्ट्री में बॉलीवुड हीरोज साउथ मूवीज में दिखना […]

Bollywood Celebs:
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2023 14:10:23 IST

मुंबई: बॉलीवुड, टॉलीवुड और कॉलीवुड अब हर सिनेमा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के रूप में खुद को स्थापित करने की कोशिश में लगा हुआ है. बता दें कि एक वक्त था जब बॉलीवुड की चकाचौंध के आगे दूसरी रीजनल इंडस्ट्री को कम आंका जाता था लेकिन अब साउथ इंडस्ट्री में बॉलीवुड हीरोज साउथ मूवीज में दिखना पसंद नहीं करते थे. हालांकि धीरे धीरे वो दौर भी आया जब बॉलीवुड हीरोज को अपने फ्लॉप करियर की गाड़ी को हिट कराने के लिए साउथ की मसाला मूवीज का सहारा लेना पड़ा है. बता दें कि इसी कड़ी में बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स ऐसे हैं. जो इस समय हिंदी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. ऐसे में वो साउथ इंडस्ट्री में अवसर तलाश रहे हैं. तो आइए इस लिस्ट में कौन-कौन सी हस्तियां शामिल हैं, जानते है….

Entertainment 5 Viral Videos: जाह्नवी कपूर का दिखा 'फैन मोमेंट' तो कहीं सारा-इब्राहिम के साथ दिखे सैफ अली खान - entertainment 5 viral videos janhvi kapoor fan moment saif ali khan spotted

सैफ अली खान

एक्टर को बीते दिनों साउथ की बिग बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण के किरदार में देखा गया था. दरअसल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. हालांकि सैफ अली खान को उनके किरदार और अभिनय के लिए जमकर ट्रोल किया गया था. बता दें कि आने वाले दिनों में सैफ अली खान को तेलुगु अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखा जाने वाला है. साथ ही फिल्म ‘देवारा’ में सैफ खलनायक की किरदार में नजर आने वाले है.

जान्हवी कपूर

श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली बेटी जान्हवी कपूर बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. बता दें कि अभिनेत्री की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई ही कर पाती हैं. हालांकि ऐसे में अभिनेत्री ने बड़ा मौका तलाश कर अपने अभिनय का लोहा मनवाने की ठानी ली है. बता दें कि जान्हवी कपूर जल्द ही अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ अपना साउथ डेब्यू करने वाली हैं.

Disha Patani, Bobby Deol, Divyanka Tripathi and more Bollywood and TV celebrities who were accused of being unprofessional

दिशा पाटनी

अभिनेत्री दिशा पाटनी बीते लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. बता दें यूं तो दिशा ने बहुत से हिंदी फिल्मों में काम किया है लेकिन इसके भी उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई है. जिसके लिए वो लगातार मेहनत कर रही है. हालांकि बीते कुछ समय से अभिनेत्री को बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर करते हुए देखा जा रहा है. ख़बरों की माने तो अपने करियर को उड़ान देने के लिए दिशा वापस से साउथ फिल्मों का रुख कर रही हैं. बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ यानी ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिशा मुख्य किरदार में नजर आने वाली है.

बता दें की इनके अलावा भी ऐसे बहुत से कलाकार है. जो अपनी किस्मत साउथ में आजमाने जा रहे है. जैसे- अर्जुन रामपाल, अभिनेता बॉबी देओल.

KGF Chapter 3: रॉकी भाई फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार, जानें KGF 3 कब देगी दस्तक