Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर तो भावुक हो गईं उनकी ऑनस्क्रीन मां, एक्ट्रेस के लिए कही ये बात

जब हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर तो भावुक हो गईं उनकी ऑनस्क्रीन मां, एक्ट्रेस के लिए कही ये बात

नई दिल्ली: हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैन्स को इसकी जानकारी दी थी. अब हाल ही में हिना को लेकर लता सभरवाल का दर्द सामने आया है.हिना खान ने 29 जून को सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट किया और बताया था कि वह थर्ड स्टेज के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2024 13:46:16 IST

नई दिल्ली: हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैन्स को इसकी जानकारी दी थी. अब हाल ही में हिना को लेकर लता सभरवाल का दर्द सामने आया है.हिना खान ने 29 जून को सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट किया और बताया था कि वह थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.

एक्ट्रेस का कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मुश्किल घड़ी में हिना खान के साथ उनके परिवार और फैंस से लेकर उनके को-स्टार्स तक सभी खड़े हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट पर कई पॉपुलर टीवी सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है.

हिना खान को लेकर इमोशनल हुईं लता सभरवाल

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान की ऑनस्क्रीन मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस लता सभरवाल हिना को लेकर काफी इमोशनल हो गईं. लता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘यह खबर सुनकर मैं काफी सदमे में हूं।’ लेकिन मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि मैं जानती हूं कि हिना बहुत मजबूत लड़की है। वह एक फाइटर हैं और जल्द ही फिट और ठीक हो जाएंगी.’

“फैंस से प्राइवेसी रखने का अनुरोध कर रही हूं”

एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा- ‘मैं इस दौरान अपने फैंस से प्राइवेसी रखने का अनुरोध कर रही हूं. मैं आपके प्यार की सराहना करता हूं. इस नकारात्मक यात्रा में आपके व्यक्तिगत अनुभव और सहायक सुझाव मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से सकारात्मक हैं। हमें उम्मीद है कि मैं इससे बाहर निकल जाऊंगा.’ मुझे उम्मीद है कि मैं इससे पूरी तरह स्वस्थ होकर बाहर आऊंगा।’ कृपया अपना प्यार और प्रार्थनाएँ भेजें।

Also read…

परिवार पिकनिक के लिए गया, भालू नाश्ते की टेबल पर बैठा और सभी के साथ भोजन का आनंद लिया