Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • खाकी वर्दी में मूंछ ताने नजर आए रणवीर सिंह को सिंबा के सेट पर लखन अनिल कपूर ने कर दिया किस

खाकी वर्दी में मूंछ ताने नजर आए रणवीर सिंह को सिंबा के सेट पर लखन अनिल कपूर ने कर दिया किस

एक्टर रणवीर सिंह और अनिल कपूर एक दूसरे से हमेशा गर्मजोशी से मिलते है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. अनिल कपूर जैसे ही फिल्म सिंबा के सेट पर रणवीर सिंह से मिलने पहुंचे उन्होंने रणवीर उर्फ सिंबा को किस कर दिया. लखन की तरफ से मिली इस किस को देख सिंबा का मुंह खुशी के मारे खुला ही रह गया जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

When Lakhan anil kapoor met Simmba ranveer singh gives kiss
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2018 17:47:28 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के दो एनर्जेटिक हीरो रणवीर सिंह और अनिल कपूर यानि सिंबा और लखन जब भी एक दूसरे से मिलते हैं तो माहौल को रंगीन बना देते है. कभी अपने डांस से तो कभी एक दूसरी की खिंचाई कर रणवीर और अनिल अपने फैंस को हंसाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. इस बार भी ये दोनों स्टार्स जब मिले, तो सिंबा के सेट पर अनिल ने रणवीर को गालों पर किस कर माहौल को मस्ती भरा बना दिया.

पुलिस स्टेशन में बैठे सिंबा रणवीर सिंह अपनी खाकी वर्दी, सेट बाल और मूंछ ताने नजर आए, जबिक अनिल कपूर भी अपने स्टाइल में दिखे. अनिल ने जैसे ही रणवीर को किस किया रणवीर का चेहरा खुशी का मारे खुला का खुला रह गया. अपनी फोटो शेयर कर रणवीर ने लखन अनिल कपूर के लिए अपना प्यार भी जाहिर किया.

संग्राम भालेराव उर्फ सिंबा के लिए ये किसी फैन मूमेंट से कम नहीं है. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सिंबा इस साल 28 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. हालांकि, फिल्म में अनिल कपूर नजर नहीं आएंगे, लेकिन अपने फेवरेट स्टार से मिलने का मौका अनिल कपूर भी नहीं छोड़ना चाहते है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान उनकी गर्ल फ्रेंड के रोल में नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/BnV8TKThIFs/?hl=en&taken-by=ranveersingh

टीचर्स डे पर सारा अली खान ने रोहित शेट्टी को किया विश, सिंबा के सेट से शेयर की ये फोटो

सिंबा की शूटिंग के बीच रणवीर सिंह ने शेयर की हॉट और डेशिंग फोटो, फैन्स बोले- ये कातिल आंखें

https://www.youtube.com/watch?v=_aZouEh6Uyw

Tags