Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हॉलीवुड फिल्म स्टार वार्स हुई थी रणबीर को ऑफर, इसीलिए ठुकराया रोल

हॉलीवुड फिल्म स्टार वार्स हुई थी रणबीर को ऑफर, इसीलिए ठुकराया रोल

मुंबई: रणबीर कपूर अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। मिक्स रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त है। अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने खुलासा किया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ से पहले उन्हें हॉलीवुड फिल्म ‘स्टार वार्स’ में सुपर हीरो बनने का ऑफर आया था। लेकिन उन्होंने इस रोल को […]

ranbir kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2022 18:56:04 IST

मुंबई: रणबीर कपूर अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। मिक्स रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त है। अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने खुलासा किया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ से पहले उन्हें हॉलीवुड फिल्म ‘स्टार वार्स’ में सुपर हीरो बनने का ऑफर आया था। लेकिन उन्होंने इस रोल को प्ले करने से मना कर दिया था।

रणबीर ने क्या कहा ?

रणबीर बताते हैं, ‘मुझे कुछ साल पहले स्टार वार्स में सेकेंड लीड रोल के लिए ऑफर आया था। लेकिन खुद के टैलेंट पर ज्यादा भरोसा न होने के कारण मैंने इसका ऑडिशन देने से मना कर दिया था।

रणबीर आगे कहते हैं, मुझे इस ऑफर से खास लगाव नहीं था। अयान मुखर्जी के साथ मिलकर हम खुद का ‘स्टार वॉर्स’ बना ही लेंगे। ये फिल्म अच्छी है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अयान मुखर्जी, जेजे अब्राम्स या फिर जॉर्ज लूकस से किसी भी तरह से कम है। मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलता रहे। आगे उन्होंने कहा हमें हमारा स्टार वॉर्स बनाने दीजिए।’

ब्रह्मास्त्र की कमाई

फिल्म ब्रह्मास्त्र के पांच दिनों बाद अगर हम छठे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म लगातार अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने छठे दिन 10.70 करोड़ रुपये (अनुमान) का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक लगभग 164.37 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म के कलेक्शन के साथ ही आपको बता दें कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का दूसरा पार्ट साल 2025 में रिलीज होगा। जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान भी अहम किरदार में दिखेंगे।

रणबीर के प्रोजेक्ट्स

रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आए ।

 

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई