Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ओलंपिक में विनेश फोगाट अयोग्य घोषित हुईं, तो भड़के बॉलीवुड सेलेब्स कहा ये साजिश है

ओलंपिक में विनेश फोगाट अयोग्य घोषित हुईं, तो भड़के बॉलीवुड सेलेब्स कहा ये साजिश है

ओलंपिक में विनेश फोगाट अयोग्य घोषित हुईं, तो भड़के बॉलीवुड सेलेब्स कहा ये साजिश हैWhen Vinesh Phogat was disqualified in the Olympics, Bollywood celebs got angry and said it was a conspiracy

vinesh phogat
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2024 14:17:18 IST

नई दिल्ली : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर कर दिया गया है. विनेश बुधवार को महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल प्रतियोगिता में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार थीं. लेकिन 100 ग्राम ओवरवेट होने के कारण विनेश फोगाट को फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया.

इसी के साथ भारत की स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदें टूट गई हैं. .यह देश के लिए एक निराश कर देने वाली खबर है. वहीं अब बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

स्वरा भास्कर ने जताई हैरानी

विनेश फोगाट को 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से ओलंपिक से बाहर होना पड़ा है. इस बात ने हर भारतीय को निराश कर दिया है. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने एक्स अकाउंट पर स्वरा ने हैरानी जताते हुए लिखा है. क्या आप इस 100 ग्राम वजन वाली कहानी पर विश्वास करते हैं

हुमा कुरैशी भी भड़की

हुमा कुरैशी ने भी विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर हैरानी जताई है. हुमा ने लिखा प्लीज मुझे बताएं कि कुछ किया जा सकता है. उन्हें उसे लड़ने देना होगा.

 

यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी किया रिएक्ट

वहीं यूट्यूबर ध्रुव राठी ने लिखा, सिर्फ 100 ग्राम के लिए ये बहुत अनफेयर है .सिर्फ सिर मुंडवाने से ही शायद इतना वजन कम हो सकता है.

अर्जुन रामपाल ने बताया अनफेयर

अर्जुन रामपाल ने भी विनेश फोगाट के ओलंपिक में अयोग्य घोषित करने को अनफेयर बताया. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “बिलकुल गलत है 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया?मुझे बताओ यह बदल सकता है. आशा है. अनफेयर. हार्टब्रेकिंग.

ये भी पढ़े :ये लो पीएम को कह दी ऐसी बात, मोदी तेरी कब्र खुदेगी… किसने दिखाई इतनी हिमाक़त, जो झकझोर के रख दिया सब को